नई दिल्ली, Sukesh Chandrashekhar Target 200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के मामले में अब नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों जहां सुकेश के द्वारा जैक्लीन और नोरा को ही गिफ्ट भेजने की बात सामने आयी थी. अब जांच में और भी अभिनेत्रियों का नाम शामिल हो चुका है.
सुकेश के इस टारगेट लिस्ट में सारा का नाम सामने आ रहा है. जहां मई 2021 में सुकेश चन्द्रशेखर ने सारा से सूरज रेड्डी बनकर व्हाट्सअप से कांटेक्ट किया था. उन्होंने अभिनेत्री को पारिवारिक तौर पर गाड़ी गिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था. मैसेजेस में साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि सारा से उनकी सीईओ मिसेस ईरानी काफी लम्बे समय से मिलने का प्रयास कर रही थी. पर कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. बताते चलें कि मिसेस ईरानी, सुकेश की एसोसिएट हैं जो अभिनेत्रियों को उनसे बात करने के लिए मनाती थी.
सारा अली खान से जब ईडी ने इस बारे में पूछताछ की तो सारा ने 14 जनवरी लिखित में प्रवर्तन निदेशालय को साफ़ बता दिया की उन्होंने कभी भी सुकेश से कोई महंगे गिफ्ट नहीं लिए. हालांकि जब सामने से वह नहीं माने तो सारा ने उन्हें चॉकलेट का बॉक्स गिफ्ट करने को ज़रूर कहा था. जिसके साथ सुकेश ने सारा को फ्रैंक मलर की घड़ी भी गिफ्ट की थी. ये घड़ी भारत में काफी महंगी है.
सुकेश की टारगेट लिस्ट में जो अगला नाम सामने आ रहा है वह जाह्नवी कपूर का है. अभिनेत्री को सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल ने टारगेट किया. जाह्नवी को सुकेश की पत्नी ने पूरे 18 लाख रूपए दिए थे. जो सुकेश ने जेल में बंद एक दिल्ली के बिज़नेस मैन की पत्नी से हड़पे थे. लीना मरिया ने सैलून की मालिक बनकर जाह्नवी से मुलाकात की थी. साथ ही 19 जुलाई, 2021 को में बैंगलुरु में अभिनेत्री को एक सैलून की ओपनिंग के लिए इन्वाइट भी किया गया था.
जाह्नवी के ईडी को दिए उनके स्टेटमेंट में कहा गया है. की जाह्नवी को 18 लाख रूपए लीना के बेंगलुरु वाले सलून के इनॉग्युरेशन की फीस के तौर पर मिले थे. जो उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये गए थे. साथ ही लीना की मां ने अभिनेत्री को एक महंगा बैग भी गिफ्ट किया था. इस बारे में जाह्नवी ने अपनी बैंक डिटेल्स और स्टेटमेन्ट ईडी के साथ साझा किया है.
भूमि पेडनेकर भी सुकेश के टार्गेट्स में से एक थी. भूमि से सुकेश बतौर उनके फैन के रूप में मिला था. पहले पिंकी ईरानी ने अभिनेत्री को न्यूड एक्स्प्रेस पोस्ट की एचआर के तौर पर भूमि से कांटेक्ट किया. जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री के साथ प्रोजेक्ट करने की बात भी कही. जिसके बाद उन्होंने बताया की उनके चेयरमैन भूमि को गाड़ी भी गिफ्ट करना चाहते हैं. सुकेश ने कुछ दिनों में भूमि को कांटेक्ट कर खुद को शेखर बताया, और भूमि को गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही. भूमि ने ईडी को बताया की उन्हें सुकेश से किसी भी तरह का गिफ्ट नहीं मिला है.
कुछ दिनों पहले इस मामले में दो अभिनेत्रियों , नोरा फ़तेहि और जैकलिन फर्नांडिस का नाम सामने आ चुका है. जहां सुकेश ने नोरा को बीएमडब्लू गाड़ी भी गिफ्ट की थी. साथ ही जैकलिन को भी लगभग 10 करोड़ रूपए के गिफ्ट्स दिए थे.
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…