Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sukesh Chandrashekhar Target : जैकलीन और नोरा के अलावा जाह्नवी और सारा भी थी सुकेश की टारगेट, दिये थे महंगे गिफ्ट

Sukesh Chandrashekhar Target : जैकलीन और नोरा के अलावा जाह्नवी और सारा भी थी सुकेश की टारगेट, दिये थे महंगे गिफ्ट

Sukesh Chandrashekhar Target  नई दिल्ली, Sukesh Chandrashekhar Target  200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के मामले में अब नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों जहां सुकेश के द्वारा जैक्लीन और नोरा को ही गिफ्ट भेजने की बात सामने आयी थी. अब जांच में और भी अभिनेत्रियों का नाम शामिल हो चुका […]

Advertisement
Sukesh Chandrashekhar Target
  • February 23, 2022 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sukesh Chandrashekhar Target 

नई दिल्ली, Sukesh Chandrashekhar Target  200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के मामले में अब नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों जहां सुकेश के द्वारा जैक्लीन और नोरा को ही गिफ्ट भेजने की बात सामने आयी थी. अब जांच में और भी अभिनेत्रियों का नाम शामिल हो चुका है.

सारा अली खान

सुकेश के इस टारगेट लिस्ट में सारा का नाम सामने आ रहा है. जहां मई 2021 में सुकेश चन्द्रशेखर ने सारा से सूरज रेड्डी बनकर व्हाट्सअप से कांटेक्ट किया था. उन्होंने अभिनेत्री को पारिवारिक तौर पर गाड़ी गिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था. मैसेजेस में साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि सारा से उनकी सीईओ मिसेस ईरानी काफी लम्बे समय से मिलने का प्रयास कर रही थी. पर कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. बताते चलें कि मिसेस ईरानी, सुकेश की एसोसिएट हैं जो अभिनेत्रियों को उनसे बात करने के लिए मनाती थी.

सारा अली खान से जब ईडी ने इस बारे में पूछताछ की तो सारा ने 14 जनवरी लिखित में प्रवर्तन निदेशालय को साफ़ बता दिया की उन्होंने कभी भी सुकेश से कोई महंगे गिफ्ट नहीं लिए. हालांकि जब सामने से वह नहीं माने तो सारा ने उन्हें चॉकलेट का बॉक्स गिफ्ट करने को ज़रूर कहा था. जिसके साथ सुकेश ने सारा को फ्रैंक मलर की घड़ी भी गिफ्ट की थी. ये घड़ी भारत में काफी महंगी है.

जाह्नवी कपूर

सुकेश की टारगेट लिस्ट में जो अगला नाम सामने आ रहा है वह जाह्नवी कपूर का है. अभिनेत्री को सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल ने टारगेट किया. जाह्नवी को सुकेश की पत्नी ने पूरे 18 लाख रूपए दिए थे. जो सुकेश ने जेल में बंद एक दिल्ली के बिज़नेस मैन की पत्नी से हड़पे थे. लीना मरिया ने सैलून की मालिक बनकर जाह्नवी से मुलाकात की थी. साथ ही 19 जुलाई, 2021 को में बैंगलुरु में अभिनेत्री को एक सैलून की ओपनिंग के लिए इन्वाइट भी किया गया था.

जाह्नवी ने दिया ईडी को अपना स्टेटमेंट

जाह्नवी के ईडी को दिए उनके स्टेटमेंट में कहा गया है. की जाह्नवी को 18 लाख रूपए लीना के बेंगलुरु वाले सलून के इनॉग्युरेशन की फीस के तौर पर मिले थे. जो उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये गए थे. साथ ही लीना की मां ने अभिनेत्री को एक महंगा बैग भी गिफ्ट किया था. इस बारे में जाह्नवी ने अपनी बैंक डिटेल्स और स्टेटमेन्ट ईडी के साथ साझा किया है.

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर भी सुकेश के टार्गेट्स में से एक थी. भूमि से सुकेश बतौर उनके फैन के रूप में मिला था. पहले पिंकी ईरानी ने अभिनेत्री को न्यूड एक्स्प्रेस पोस्ट की एचआर के तौर पर भूमि से कांटेक्ट किया. जिसके बाद उन्होंने अभिनेत्री के साथ प्रोजेक्ट करने की बात भी कही. जिसके बाद उन्होंने बताया की उनके चेयरमैन भूमि को गाड़ी भी गिफ्ट करना चाहते हैं. सुकेश ने कुछ दिनों में भूमि को कांटेक्ट कर खुद को शेखर बताया, और भूमि को गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही. भूमि ने ईडी को बताया की उन्हें सुकेश से किसी भी तरह का गिफ्ट नहीं मिला है.

अभिनेत्री नोरा और जैकलीन बन चुकी है शिकार

कुछ दिनों पहले इस मामले में दो अभिनेत्रियों , नोरा फ़तेहि और जैकलिन फर्नांडिस का नाम सामने आ चुका है. जहां सुकेश ने नोरा को बीएमडब्लू गाड़ी भी गिफ्ट की थी. साथ ही जैकलिन को भी लगभग 10 करोड़ रूपए के गिफ्ट्स दिए थे.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement