मुंबई: फिल्मों के अलावा 2024 ओटीटी के लिए भी पूरी तरह सफल होने वाला है. बता दें कि इस साल कई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आ रही हैं,जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि इस सूची में मिर्ज़ापुर से लेकर ‘शी’ तक पॉपुलर वेब सीरीज़ भी शामिल हैं. तो आइए जानें कुछ वेब सीरीज के बारे में, जो इस साल ओटीटी पर धूम मचाने को तैयार हैं.
इसमें सबसे पहला नाम मशहूर सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ का है, जिसका इस साल तीसरा सीज़न शुरू हो रहा है. हालांकि फैंस मिर्ज़ापुर के तीसरे एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज़ का प्रीमियर नवंबर 2024 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर होने वाला है. इस सीरीज़ के पिछले 2 एपिसोड बहुत सफल रहे थे.
वेब सीरीज “हाकी चैप्टर 2” है. जो आईपीएस अमित लोढ़ा के जीवन पर आधारित खाकी बिहार चैप्टर को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया. हालांकि इस वेब सीरीज को नीरज पांडे द्वारा निर्देशित किया गया है. बता दें कि अफवाहें हैं कि दूसरा पार्ट भी पहले उतना ही दमदार होगा. दरअसल हकी चैप्टर 2 जून 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
राणा दग्गुबाती अभिनीत ‘राणा नायडू का 2’ सीज़न भी इसी साल ओटीटी पर आ चुका है. हालांकि पहले सीज़न ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा था. राणा नायडू में वेंकटेश दग्गुबाती भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाला है. निर्माता ने अभी तक रिलीज़ डेट की एलान नहीं की है.
बता दें कि अगली वेब सीरीज़ ‘शी’ है, जिसका तीसरा सीज़न इस साल ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है. हालांकि “शी” के पहले 2 सीज़न दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय था. “शी” में कई बोल्ड सीन भी थे. दरअसल अब तीसरा भाग अक्टूबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर होने वाला है.
Weather update: उत्तर भारत में जारी रहेगा शीतलहर का सितम, कोहरा भी बढ़ाएगा मुश्किलें
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…