Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Drishyam 2 ही नहीं ये हैं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सीक्वल फिल्में

Drishyam 2 ही नहीं ये हैं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सीक्वल फिल्में

नई दिल्ली : इस साल हिंदी सिनेमा की कुछ गिनी चुनी फिल्में ही हैं जिनका बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू चल पाया है. इन दिनों दृश्यम 2 ऐसी फिल्म है जो दर्शकों की जेब से पैसा निकलवाने में कामयाब साबित हो रही है. अब तक फिल्म ने पूरे विश्व में 210 करोड़ का आंकड़ा पार […]

Advertisement
Drishyam 2 ही नहीं ये हैं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सीक्वल फिल्में
  • December 1, 2022 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस साल हिंदी सिनेमा की कुछ गिनी चुनी फिल्में ही हैं जिनका बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू चल पाया है. इन दिनों दृश्यम 2 ऐसी फिल्म है जो दर्शकों की जेब से पैसा निकलवाने में कामयाब साबित हो रही है. अब तक फिल्म ने पूरे विश्व में 210 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं केवल भारत में इस फिल्म ने कुल 160 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. बता दें, दृश्यम 2 सीक्वल फिल्म है जिसका पहला भाग साल 2015 में रिलीज़ हुआ था. हालांकि ये पहली फिल्म नहीं है जो बतौर सीकवल अच्छा कलेक्शन कर रही है इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में आ चुकी हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सीक्वल फिल्में.

टाइगर जिंदा है

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है साल 2017 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म ने 339 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल थी. टॉप 10 की बात करें तो ये फिल्म इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके बाद जो फिल्में आती हैं वो हैं-

धूम 3 – 280.25 करोड़ रुपए
कृष 3 – 240.50 करोड़
हॉउसफुल 4 – 206 करोड़
गोलमाल अगेन – 185.5 करोड़
भूल भुलैया 2 – 169 करोड़
रेस 3 – 169 करोड़
बागी 2 – 165 करोड़
दबंग 2 – 158.5 करोड़
दृश्यम 2 – 159.1 करोड़

दृश्यम 2 की कहानी

आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे। दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ था उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी इस फ़िल्म को एक मास्टरपीस मानते हैं। फ़िल्म में कैसे 5वी फेल विजय सलगांवकर अपने परिवार को मर्डर केस से बचा लेता है। फ़िल्म की कहानी 2 और 3 अक्टूबर के इर्द-गिर्द घूमती है। दृश्यम 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट ख़त्म हुआ था। इस पार्ट में भी सेम की बॉडी की तलाश जारी है। तबू रिटायर पुलिस अफसर का किरदार निभा रही हैं फिर वो गोवा के मौजूदा आईजी और अपने दोस्त अक्षय़ खन्ना की मदद से इस केस को फिर से ओपन करती है। लेकिन क्या इस बार विजय पकड़ा जाएगा, इसके लिए आपको थिएटर जाना पड़ेगा।

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Advertisement