जिस सीरियल में डाला हाथ हो गया हो गया हिट, जानें कितना कमाती है एकता कपूर

नई दिल्ली : टीवी क्वीन एकता कपूर सीरियल्स की जान हैं, वो जिस भी सीरियल को छूती हैं वो हिट हो जाता है. लेकिन इन दिनों एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. दरअसल, मां-बेटी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है. एकता […]

Advertisement
जिस सीरियल में डाला हाथ हो गया हो गया हिट, जानें कितना कमाती है एकता कपूर

Manisha Shukla

  • October 21, 2024 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : टीवी क्वीन एकता कपूर सीरियल्स की जान हैं, वो जिस भी सीरियल को छूती हैं वो हिट हो जाता है. लेकिन इन दिनों एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. दरअसल, मां-बेटी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है.

एकता कपूर और शोभ कपूर के खिलाफ ये शिकायत सीरीज के OTT प्लेटफॉर्म ALT Balaji की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़की के आपत्तिजनक सीन फिल्माने को लेकर दर्ज कराई गई है. हालांकि, ये विवादित एपिसोड फिलहाल इस ऐप पर स्ट्रीम नहीं हो रहा है. इस कानूनी पचड़े में फंसने के बाद एकता कपूर फिर से गूगल सर्च में आ गई हैं.

कितना कमाती है एकता कपूर

एकता कपूर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर की कुल संपत्ति करीब 11.30 मिलियन डॉलर यानी करीब 95 करोड़ रुपये है. वहीं, एकता की सालाना कमाई 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यानी वो (एकता कपूर) हर महीने करीब 2.50 करोड़ और हर दिन 8.33 करोड़ रुपये कमाती हैं. 1.5 एकड़ में फैला है एकता का बंगला कृष्णा

बंगले कृष्णा की मार्केट वैल्यू कितनी है

एकता कपूर के बंगले कृष्णा की मार्केट वैल्यू की बात करें तो यह करीब 25 करोड़ रुपये है और यह बंगला 1.5 एकड़ में फैला हुआ है। इसके अलावा एकता के पास साउथ मुंबई में 30 करोड़ रुपये का घर है। इतना ही नहीं एकता का ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ का ऑफिस अंधेरी, मुंबई में है, जिसे उन्होंने 2018 में करीब 60 करोड़ रुपये में खरीदा था।

एकता कपूर के पास कौन सी कार है

अगर कारों की बात करें तो एकता कपूर को लग्जरी कारों का काफी शौक है, उनके गैराज में कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। उनके पास करीब 70 लाख रुपये की जगुआर एफ-पेस, 1.86 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज एस क्लास मेबैक एस 500 और 3.57 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कार है।

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement