Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anushka Shetty Speaks of her marriage with Prabhas: साहो एक्टर प्राभस संग शादी की खबर पर अनुष्का शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

Anushka Shetty Speaks of her marriage with Prabhas: साहो एक्टर प्राभस संग शादी की खबर पर अनुष्का शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

Anushka Shetty Speaks of her marriage with Prabhas: पिछले काफी सम से अनुष्का शेट्टी और प्रभास की शादी की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन जब अनुष्का से पूछा गया कि बार बार उनके और प्रभाष की शादी की खबरें मीडिया में आती रहती हैं, तो इस पर उन्होने कहा कि उन्हें इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement
ANUSHKA SHETTY AND PRABHAS
  • November 10, 2018 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद से एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी और प्रभाष की शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया था. हालांकि बार बार दोनों ही इन बातों को अफवाह बताते रहे हैं. बार-बार सोशल मीडिया को जरिए ये बातें सामने आती रही हैं. दरअसल हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका पैर पत्थर पर रखा हुआ है और उनकी उंगलियों के बीच में अंगूठीनुमा एक पत्ता दिख रहा है. तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा है कि किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है. बस लोगों ने तस्वीर को देखकर दोनों का शादी का अंदाजा लगाना शुरु कर दिया.

हालांकि अनुष्का ने इस खबरों पर सफाई देते हुए कहा कि जब में 20 साल की थी तबसे मुझे शादी के लिए कहा जा रहा है. शादी का एक समय होता है जो कि मेरे अनुसार अभी नहीं आया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं शादी में पूरा विश्वास रखती हूं और बच्चे भी चाहती हूं लेकिन यह सब तब ही होगा जब सही समय आएगा.

अनुष्का से पूछा गया कि बार बार उनके और प्रभाष की शादी की खबरें मीडिया में आती रहती हैं, तो इस पर उन्होने कहा कि उन्हें इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. प्रभाष कि फिल्म साहो जल्द रिलीज होने जा रही है.

Thalapathy Vijay Sarkar: थलापति विजय की फिल्म सरकार से हिली तमिलनाडु की AIADMK सरकार, गिरफ्तारी के लिए एआर मुरुगदास के घर पहुंची पुलिस

Sarkar Movie Box Office Collection: थलापति विजय की फिल्म सरकार ने दो दिन में ही कमाए 100 करोड़, तोड़ा बाहुबली-2 का रिकॉर्ड

https://youtu.be/cf6jH-_nkSY

Tags

Advertisement