नई दिल्ली : फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी आज पैन इंडियन स्टार हैं. न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री बल्कि विदशों में भी उनकी फिल्मों का खूब प्रचलन है. आज अनुष्का शेट्टी 41 साल की हो गई हैं. जहां बाहुबली की इस दमदार राजकुमारी असल जीवन में भी किसी राजकुमारी से कम […]
नई दिल्ली : फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी आज पैन इंडियन स्टार हैं. न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री बल्कि विदशों में भी उनकी फिल्मों का खूब प्रचलन है. आज अनुष्का शेट्टी 41 साल की हो गई हैं. जहां बाहुबली की इस दमदार राजकुमारी असल जीवन में भी किसी राजकुमारी से कम नहीं हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों अनुष्का शेट्टी को असल जीवन की राजकुमारी कहा जाता है.
अनुष्का शेट्टी का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है जो लग्ज़री या रॉयल जीवन जीती हैं. बाहुबली की सक्सेस के बाद से उनकी फीस में काफी उछाल आया. आज अनुष्का शेट्टी का नाम साउथ इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में लिया जाता है जो सबसे ज़्यादा फीस चार्ज करती हैं. खबरों की मानें तो अभिनेत्री एक फिल्म करने के लिए करीब 4-5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. इसके ऊपर से भी उन्हें कई विज्ञापन मिलते हैं जिसके लिए वह अलग से चार्ज करती हैं.
जानकारी के अनुसार अनुष्का शेट्टी की टोटल नेटवर्थ 140 करोड़ रुपये के करीब बताई गई है. जहां के नाम हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक आलीशान मकान भी है. इसके अलावा उन्हें गाड़ियों का भी बेहद शौक है. अनुष्का के कलेक्शन में देश विदेश की तमाम महंगी और लग्ज़री गाड़ियां मौजूद हैं जिनमें टोयोटा कोरोला, बीएमडब्ल्यू6, ऑडी क्यू5 और ऑडी क्यू6 का नाम भी शामिल है. अमीर होने के साथ-साथ अनुष्का काफी दिलदार भी हैं. वह किसी राजकुमारी की ही तरह जिस पर भी मेहरबान हो जाती हैं उसकी किस्मत चमक उठती है. एक बार तो उन्होंने अपने ड्राइवर को ही 12 लाख की गाड़ी गिफ्ट दी थी. इसी तरह की दयालुता और मेहरबानी से जुड़े उनके किस्से काफी प्रचलित हैं.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला