Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anushka Shetty Movie Silence: बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी साइलेंस में प्रभास नहीं राणा दग्गुबाती के संग करेंगी रोमांस !

Anushka Shetty Movie Silence: बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी साइलेंस में प्रभास नहीं राणा दग्गुबाती के संग करेंगी रोमांस !

Anushka Shetty Movie Silence: बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी अपनी अगली फिल्म साइलेंस की तैयारियों में लग गई है. फिल्म में उनके साथ एक्टर आर माधवन नजर आएंगे. इसके अलावा अब खबर आ रही हैं कि, फिल्म में उनके साथ प्रभास नजर आने वाले थे, लेकिन अब उनकी जगह एक्टर राणा दग्गुबाती नजर आएंगे.

Advertisement
anushka shetty choose rana daggubati over prabhas for her next film silence
  • February 18, 2019 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म भागमथी के बाद, अपनी अगली फिल्म साइलेंस की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में बॉलीवुड स्टार आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है. फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में है, जिसमें पहले चर्चा थीं कि अनुष्का शेट्टी के साथ फिल्म बाहुबली में नजर आ चुके सुपरस्टार प्रभास एक कैमियो निभाने वाले हैं. हालांकि, अब फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के लिए प्रभास की जगह राणा दग्गुबाती को चुना है.

खबरों के अनुसार, प्रभास फिल्म में पहले पहले कैमियो के लिए मेकर्स द्वारा संपर्क किया गया था, लेकिन बाहुबली अभिनेता के पास इसके लिए कोई डेट्स नही थी, जिसके बाद उनका यह रोल राणा दग्गुबाती के पास चला गया. जल्द ही राणा दग्गुबाती अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे और अमेरिका में टीम में शामिल होंगे. फिल्म में अनुष्का शेट्टी अपनी पिछली फिल्मों से एक अलग भूमिका में नजर आएंगी. इस बीच, चर्चा है कि फिल्म एक इमोशनल-थ्रिलर होने वाली है. वहीं एक्टर आर माधवन फिलहाल अपनी फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं.

अनुष्का शेट्टी और प्रभास की जोड़ी फैन्स काफी पसंद करते है. साउथ कई बड़ी फिल्मों में अनुष्का शेट्टी और प्रभास अपनी केमेस्ट्री से अपने करोड़ो फैन्स बना चुके है. वहीं फिल्म बाहुबली में दोनों की जोड़ी के साथ साथ फिल्म ने भी पर्दे पर नया इतिहास रचा था. प्रभास फिलहाल अपनी अगली फिल्म साहो की शूटिंग में लगे हुए है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी.

Prabhas Saaho Release Date: अक्षय कुमार की मिशन मंगल के साथ टकराएगी प्रभास- श्रद्धा कपूर की साहो, 15 अगस्त 2019 को होगी रिलीज

Luka Chuppi New Poster: कार्तिक आर्यन- कृति सेनन की लुका छुपी का नया पोस्टर रिलीज, हाथों में हाथ डाले आए नजर

Tags

Advertisement