नई दिल्ली : एक बार फिर बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी शादी की ख़बरों को लेकर चर्चा में हैं. इसी साल के मई महीने में वह अपनी शादी की ख़बरों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. जहां खबरें थीं कि जल्द ही अभिनेत्री 39 वर्षीय दुबई के एक व्यवसायी से शादी करेंगी। हालांकि ये खबर झूठी निकली लेकिन इसके बाद भी अनुष्का शेट्टी की शादी की खबरें कम नहीं हुईं और एक बार फिर उनका नाम किसी तेलुगु निर्देशक से जोड़ा जा रहा है.
ये तेलुगु निर्देशक वो हैं जिनके साथ अनुष्का ने अपने करियर के दो बड़ी हिट फिल्में भी दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का एक निजी समारोह के अंदर कुछ दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच अब शादी करने जा रही हैं. हालांकि ये खबरें कितनी सच हैं या कितनी झूठ इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है. पहले भी कई बार अनुष्का का नाम कई अभिनेताओं के साथ लिया जा चुका है.
बीते दिनों उनके और प्रभास की डेटिंग की खबरें भी जोरों पर थीं. कहा जा रहा था कि दोनों शादी की योजना बना रहे हैं. लेकिन ये खबरें भी झूठी निकलीं. जहां 39 वर्षीय अभिनेत्री ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए ख़बरों को खारिज कर दिया था. तब उन्होंने कहा था, “ 15 साल से अधिक समय से मैं प्रभास को जानती हूं और वह मेरे 3AM दोस्त हैं. आमतौर पर हम जुड़े हुए हैं क्योंकि हम दोनों शादीशुदा नहीं हैं. हम दोनों एक साथ स्क्रीन पर एक अद्भुत जोड़ी बनाते हैं. अगर हम दोनों के बीच कुछ होता, तो वह इस समय तक बाहर हो गया होता.”
इसके बाद भी शादी की ख़बरों का सिलसिला यहां नहीं थमा. जहां अभिनेत्री और किसी नामी बिज़नेस मैन के अफेयर की चर्चा होने लगी. कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से शादी करना चाहती हैं. इसके बाद एक और नाम उनके साथ जुड़ा. जहां अफवाह सामने आई कि अनुष्का एक क्रिकेटर से प्यार करती थी जो दक्षिण भारतीय टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था. लेकिन इन सभी खबरों का खंडन करते हुए अनुष्का ने कहा था कि जब भी उनकी शादी होगी तो वह सबको बता देंगी.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…