नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सात जन्मों के लिए बंध चुके है. दोनों ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी की. विराट और अनुष्का ने ट्विटर हैड़ल अपनी शादी की जानकारी दी साथ ही अपनी फोटोज शेयर की है.विराट और अनुष्का अपने शादी के जोड़े बहुत ही सुंदर लग रहे थे. डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने विराट और अनुष्का की शादी के हर फक्शन के कपड़े और ज्वैरली डिजाइन की थी. आइए जानते हैं अनुष्का के लंहगे और ज्वैलरी में क्या है खासियत
बता दें कि अनुष्का का शादी का लंहगा 67 कारीगर ने 32 दिन में तैयार किया है. सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, “अनुष्का फ्लोरेंस में शादी करना चाहती थी. और उनका लहंगा बस फिट होना था. इसलिए हमने एक रंग चुना जो कि टस्कन के आसपास रहने के बजाय उभर का आ सके. उनके लहंगे को पूरा करने के लिए जडाऊ जोड़ा था. अनुष्का का लंहगा पेल पिंक कलर का था. जिस पर सिल्वर, गोल्डन और मेटल के धागों से इम्बॉयड्री की हुई थी. साथ ही मल्टी कलर के मोती से फ्लोरल वर्क हुआ था.
अनुष्का ने शादी में जो ज्वैलरी पहनी थी. वो सब्यसाची की हेरिटेज कलेक्शन की ज्वैलरी है. ज्वैलरी में अनकट डायमंड और पेल पिंक कलर के जैपनीज मोती का प्रयोग किया गया है. ज्वैलरी में अनुष्का ने गले में चोकर, झुमके, मांग टीका पहना. अनुष्का की ज्वैलरी को पारंपरिक तरीके से जड़ाऊ काम करके तैयार किया गया है. जिसे विशेष अनुष्का के लिए बनाया गया था.
विराट ने सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किया हुआ पारंपरिक हैंड एम्ब्रायडरी किया हुआ शेरवानी के साथ गोल्ड चंदेरी साफा पहना हुआ था.
अनुष्का अपनी रिंग सेरेमनी में वेलवेट की साड़ी ही पहनना चाहती थी. इसलिए अनुष्का की रिंग सेरेमनी के लिए खास तौर पर गुलकंद बर्गंडी वेलवेट साड़ी तैयार की गई. साड़ी पर हाथ से मोती की महीन कारीगरी की गई है. सगई की ज्वैलरी में पर्ल चोकर के साथ डायमंड का काम किया गया है.
मंहदी के फंक्शन में अनुष्का अपना पसंदीदा हॉट पिंक कलर पहनना चाहती थी, और मेंहदी के फंक्शन में अनुष्का लाइट मेकअप चाहती थी. तो इसे ही ध्यान में रखते हुए सब्यसाची ने मल्टी कलर का उपयोग किया. वहीं विराट ने सब्यासाची मुखर्जी के डिजाइनर वाइट खादी कुर्ता चूड़ीदार पहना था. विराट ने कर्ते पर नेहरू जैकेट डाल रखा था.
ये भी पढ़े
सीएम रेड्डी ने कहा कि अडानी ग्रुप इस वक्त विवादों में है. अगर हमारी सरकार…
दूल्हा गैस सिलेंडर लेकर एक बाइक सवार की बाइक पर बैठ गया और उस कार…
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा हुई,…
पुष्पा 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म…
महायुति (NDA) गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है. एक ओर…
एनसीपी (शरद गुट) के नेता और विधायक रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है. रोहित…