Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 67 कारीगरों ने 32 दिन की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया था अनुष्का शर्मा की शादी का खूबसूरत लहंगा

67 कारीगरों ने 32 दिन की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया था अनुष्का शर्मा की शादी का खूबसूरत लहंगा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है. दोनों अपने ट्विटर हैड़ल अपनी शादी की जानकारी दी और साथ ही अपनी फोटोज शेयर की थी. दोनों ही शादी को जोड़े में बहुत ही सुंदर लग रहे थे. उनकी शादी की सारी ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन की थी. अनुष्का का लंहगा 67 दिन में 32 करीगरों ने मिलकर बनाया था. वहीं अनुष्का की ज्वैलरी में पेल पिंक कलर का जैपनीज मोती का प्रयोग किया था. विराट ने हैंड एम्ब्रायडरी कि हुई शेरवानी के साथ गोल्ड चंदेरी साफा पहना हुआ था.

Advertisement
  • December 12, 2017 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सात जन्मों के लिए बंध चुके है. दोनों ने 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी की. विराट और अनुष्का ने ट्विटर हैड़ल अपनी शादी की जानकारी दी साथ ही अपनी फोटोज शेयर की है.विराट और अनुष्का अपने शादी के जोड़े बहुत ही सुंदर लग रहे थे. डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने विराट और अनुष्का की शादी के हर फक्शन के कपड़े और ज्वैरली डिजाइन की थी. आइए जानते हैं अनुष्का के लंहगे और ज्वैलरी में क्या है खासियत

बता दें कि अनुष्का का शादी का लंहगा 67 कारीगर ने 32 दिन में तैयार किया है. सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, “अनुष्का फ्लोरेंस में शादी करना चाहती थी. और उनका लहंगा बस फिट होना था. इसलिए हमने एक रंग चुना जो कि टस्कन के आसपास रहने के बजाय उभर का आ सके. उनके लहंगे को पूरा करने के लिए जडाऊ जोड़ा था. अनुष्का का लंहगा पेल पिंक कलर का था. जिस पर सिल्वर, गोल्डन और मेटल के धागों से इम्बॉयड्री की हुई थी. साथ ही मल्टी कलर के मोती से फ्लोरल वर्क हुआ था.

https://www.instagram.com/p/Bck5SccFlAx/?hl=hi&taken-by=sabyasachiofficial

अनुष्का ने शादी में जो ज्वैलरी पहनी थी. वो सब्यसाची की हेरिटेज कलेक्शन की ज्वैलरी है. ज्वैलरी में अनकट डायमंड और पेल पिंक कलर के जैपनीज मोती का प्रयोग किया गया है. ज्वैलरी में अनुष्का ने गले में चोकर, झुमके, मांग टीका पहना. अनुष्का की ज्वैलरी को पारंपरिक तरीके से जड़ाऊ काम करके तैयार किया गया है. जिसे विशेष अनुष्का के लिए बनाया गया था.

https://www.instagram.com/p/Bckf9-HlW1r/?hl=hi&taken-by=sabyasachiofficial

 

विराट ने सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किया हुआ पारंपरिक हैंड एम्ब्रायडरी किया हुआ शेरवानी के साथ गोल्ड चंदेरी साफा पहना हुआ था.

अनुष्का अपनी रिंग सेरेमनी में वेलवेट की साड़ी ही पहनना चाहती थी. इसलिए अनुष्का की रिंग सेरेमनी के लिए खास तौर पर गुलकंद बर्गंडी वेलवेट साड़ी तैयार की गई. साड़ी पर हाथ से मोती की महीन कारीगरी की गई है. सगई की ज्वैलरी में पर्ल चोकर के साथ डायमंड का काम किया गया है.

https://www.instagram.com/p/Bckcijpl42w/?hl=hi&taken-by=sabyasachiofficial

https://www.instagram.com/p/BckcpaEFpgL/?hl=hi&taken-by=sabyasachiofficial

 

मंहदी के फंक्शन में अनुष्का अपना पसंदीदा हॉट पिंक कलर पहनना चाहती थी, और मेंहदी के फंक्शन में अनुष्का लाइट मेकअप चाहती थी. तो इसे ही ध्यान में रखते हुए सब्यसाची ने मल्टी कलर का उपयोग किया. वहीं विराट ने सब्यासाची मुखर्जी के डिजाइनर वाइट खादी कुर्ता चूड़ीदार पहना था. विराट ने कर्ते पर नेहरू जैकेट डाल रखा था.

https://www.instagram.com/p/BckZlHfFt9T/?hl=hi&taken-by=sabyasachiofficial

 

https://www.instagram.com/p/BckvwbqFRk0/?hl=hi&taken-by=sabyasachiofficial

 

ये भी पढ़े

अनुष्का शर्मा को शादी पर दीपिका पादुकोण जैसा झुमका पहनाने के लिए डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी पर फूटा फैन्स का गुस्सा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर Durex की बधाई- हमारे कंडोम के सिवा अपने बीच किसी को मत आने देना

https://www.youtube.com/watch?v=QLy60peE37o

https://www.youtube.com/watch?v=Ha3WCbl7S7s

 

Tags

Advertisement