Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anushka Sharma Wax Statue: मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने वैक्स स्टैचू के साथ सेल्फी लेती नजर आई अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma Wax Statue: मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने वैक्स स्टैचू के साथ सेल्फी लेती नजर आई अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma Wax Statue: शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो के लिए प्रमोशन में बिजी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टेच्यू लगाया गया है. खुद अनुष्का शर्मा ने अपने मोम का पुतले के साथ सेल्फी ली है. अनुष्का शर्मा का मोम का पुतला रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और काजोल के साथ लगाया गया है.

Advertisement
anushka sharma unveils her wax statue at madam tussuds singapore
  • November 19, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान के साथ अपना फिल्मी करियर शुरु करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों किंग खान के साथ अपनी फिल्म जीरो को लेकर चर्चा में है. फिल्म में उनके अलग अंदाज पर मिल रही तारीफो पर अनुष्का शर्मा काफी खुश है. लेकिन अनुष्का शर्मा को खुश होने का एक और मौका मिल गया है.

मौका है मैडम तुसाद के सिंगापुर म्यूजियम में अनुष्का शर्मा के वैक्स स्टूेच्य का जिस पर से आज वह खुद पर्दा उठाने वाली है. जी हां, सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनुष्का शर्मा का मोम का पुतला लगाया गया है. अनुष्का शर्मा का ये वैक्स स्टूेच्यू काफी खास है.

सिल्वर ऑफ शोल्डर गाउन में सजी अनुष्का शर्मा गले में नेकलेस डाल खूबसूरत लग रही है और अपनी खूबसूरती को खुद सेल्फी लेकर क्लिक कर रही है. वहीं ब्लैक ऑफ शोल्डर जंपसूट में नजर आ रही अनुष्का शर्मा भी काफी ग्लैमरस लग रही है. इससे पहले की आप कंनफ्यूज हो जाए बता दें, सिल्वर गाउन में सेल्फी ले रही अनुष्का शर्मा असली नहीं बल्कि उनका वैक्स स्टेच्यू है.

जबकि ब्लैक जंपसूट में ग्लैमरस लग रही अनुष्का शर्मा रियल है जो अपने मोम के पुतले के साथ फोटो क्लिक करवा रही है. फैन्स को यकीन करना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि दोनों ही एक दूसरे की तरह लग रहे है. अनुष्का शर्मा का वैक्स स्टैच्यू अब बाकी स्टार्स रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, काजोल, ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान के साथ खड़ा नजर आएगा. हाल ही में मैडम तुसाड म्यूजियम ने एक्ट्रेस और रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण के भी वैक्स स्टैच्यू के साथ उन्हें शादी की बधाई दी है.

Virat Kohli Wife Anushka Sharma Pregnant: तो जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा !

Anushka Sharma Photo: अनुष्का शर्मा ने शेयर की बेहद क्यूट फोटो, देख खुश हो जाएंगे विराट कोहली

Tags

Advertisement