बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मनोरंजन और क्रिकेट की दुनिया में सबसे लोकप्रिय और प्यारे जोड़ों में से एक हैं. रब ने बना दी जोड़ी एक्ट्रेस ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की थी. इसके बाद से इस कपल को कई जगह और इवेंट्स पर साथ देखा जाने लगा. हाल ही में इंग्लैंड में वर्ल्ड कप जारी है. इसी बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इंग्लैंड के मैनचेस्टर की सड़कों पर घूमते हुए देखा गाय. दोनों कपल की कुछ रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं.
वहीं पहली फोटो में विराट कोहली और अनु्ष्का शर्मा अकेले में एक साथ बेस्ट क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आए. वहीं दूसरे फोटो में दोनों कपल अपने एक फैन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वायरल हो रही इन फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फोटो में जहां विराट कोहली व्हाइट कलर की टी शर्ट के साथ ग्रीन जैकेट में नजर आ रहे हैं, तो वहीं अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
बता दें कि इससे पहले भी विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अनु्ष्का शर्मा की फोटो शेयर की थी और साथ ही कैप्शन में Mr and Mrs लिखा था. उस फोटो को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था. शेयर की गई फोटो पर भारी संख्या में लाइक और कमेंट्स आए थे. फैन्स दोनों की जमकर तारीफें कर रहे थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर एक दूसरे के साथ अपने क्वालिटी टाइम की फोटोज और वीडियोज अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.
दोनों ही अपने-अपने कामों में व्यस्त रहने के साथ-साथ एक दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखे गए हैं. जिसकी फोटोज भी अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इसके साथ ही अगर दोनों के काम की बात की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिलहाल वर्ल्ड कप में व्यस्त चल रहे हैं. वहीं अनु्ष्का शर्मा को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में देखा गया था. ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी और इस फिल्म में शाहरुख और अनुष्का के अलावा कैटरीना कैफ भी मु्ख्य भूमिका में नजर आई थीं.
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…