बॉलीवुड डेस्क, मुबई. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हमारे देश की उन कपल्स में एक हैं जिन्हें बॉलीवुड और क्रिकेट दोनों ही जगह पसंद किया जाता है. अनुष्का शार्मा एक बिंदास और सपोर्टिव पत्नी हैं जो अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ हमेशा नजर आती हैं. इतना ही नहीं उनके फैन्स को अक्सर उनकी शेयर की गई तस्वीरें और वीडियो काफी पसंद आते हैं. वहीं हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रही है. तस्वीरों से ये साफ पता चल रहा है कि वो किसी पार्टी के दौरान की हैं.
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने 2019 के इंडियन प्रीमियर लीग के कारण फिल्मों से ब्रेक लिया है, जहां विराट तोहली और उनकी टीम बैंगलोर के साथ खेल रही हैं. वहीं इस दौरान दोनों कपल को दिल्ली में अपनी आईपीएल टीम आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया. अनुष्का शर्मा ने इस दौरान एक गाउन पहना हुआ था, जबकि विराट कोहली लाल टी-शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आए.
साथ ही मिस्टर नग्स के नाम से मशहूर फीवर 104 एफएम के दानिश सैत भी इस पार्टी में मौजूद थे. इतना ही नहीं बल्कि दानिश ने खुद को RCB इनसाइडर और टीम का सबसे बड़ा फैन बताया है और साथ ही बताया कि वें अक्सर टीम की वीडियो सोशल मीडिया पर खुद अपलोड करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दानिश अनुष्का से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें कौन-सा हॉटस्टार मिल रहा है- विराट या मिस्टर नेग्स.
वहीं विराट कोहली इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए और अनुष्का ने मिस्टर नग्स के साथ अपना पक्ष रखा. बाद में कपल ने ये कहते हुए हग किया कि उनके पास केवल एक-दूसरे के लिए उनकी आंखे ही हुत हैं. वहीं अगर काम की बात की जाए तो अनुष्का शर्मा आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं. वहीं इन दिनों अनुष्का शर्मा अपने नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट बुलबुल पर काम करने और अपने पति के साथ समय बिताने में व्यस्त हैं.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…