बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नए साल की तैयरी शुरू हो गई है. लोग 2019 के स्वागत के लिए देश से लेकर विदेश पहुंच गए हैं या निकल रहे हैं. वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए सिडनी के लिए रवाना हो गए हैं. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वो अनुष्का शर्मा साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ ही विराट कोहली ने अपने नए साल की प्लानिंग का जिक्र किया है.
आपको बता दें सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. चार मैचों की टेस्ट सीरिज में भारत ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह भी मनाई थी इस मौके पर भी दोनों विदेश घूमने के लिए पहुंचे थे और अब नए साल के स्वागत के लिए भी विराट अनुष्का सिडनी के लिए निकल गए हैं.
बता दें हाल ही में अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो रिलीज हुई हालांकि इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की. फिल्म में शाहरुख खान बौने बउआ सिंह के किरदार में नजर आए तो वहीं कैटरीना कैफ का भी बिंदास अंदाज देखने को मिला. आनंद एल राय ने फिल्म का निर्देशन किया है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अब भी ये भी ठीाक ठाक कमाई कर रही है अब देखना होगा आने वाले कितनों में जीरो कमाई के कितने आंकड़े पर पहुंचती है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…