बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर की याद में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म सुई धागा का नया और मजेदार पोस्टर शेयर किया है. कॉमिक कैरेक्टर जैसे इस पोस्टर में सुई धागा की टीम ने एक अनोखी सीख भी दी.
कलम हो या सुई, हस सीख से जुड़ा है शिक्षक कोई. कपड़ा बुनते अनुष्का उर्फ ममता और वरुण धवन उर्फ मौजी बच्चों से घुल मिल गए है. स्कूल ड्रेस में पोस्टर में नजर आ रहे बच्चें भी कढ़ाई-बुनाई के इस काम को गौर से सीखते हुए नजर आ रहे है. टीचर्स डे के मौके पर अपने फैंस को अनुष्का अपने शिक्षक से जुड़ी हर सीख के बारें में समझा रही है. फिर चाहे वो कलम से मिली हो या फिर सुई से, हर एक सीख के पीछे आपके किसी न किसी टीचर का हाथ होता है जो आपको सही दिशा में चलने की मदद करता है.
फिल्म सुई धागा- मेड इन इंडिया 28 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें पहली बार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बनी है. फिल्म की कहानी भी यही सीख देती नजर आ रही है कि कलम हो या फिर छोटी सी सुई ही क्यों न हो, इंसान को हर काम एक नई सीख देती है जिसके पीछे कोई न कोई खड़ा होता है. फिल्म में भी ममता और मौजी धक्के खाने के बाद अपना खुद का सुई धागा का बिजनेस शुरु करते है.
Happy Teachers Day 2018: हैप्पी टीचर्स डे पर गूगल ने बनाया Teachers Day का डूडल
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…