Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुई धागा प्रमोशन के दौरान वरुण धवन के पीछे साइकल पर सवार दिखीं अनुष्का शर्मा

सुई धागा प्रमोशन के दौरान वरुण धवन के पीछे साइकल पर सवार दिखीं अनुष्का शर्मा

सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म का अनुष्का शर्मा और वरुण धवन जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिलहाल तो दोनों साइकल पर नजर आ रहे हैं. प्रमोशन का इनका ये तरीका फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शरत कटारिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दोनों का देसी अंदाज देखने को मिलेगा.

Advertisement
sui dhaaga promotion
  • September 26, 2018 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का इन दिनों ये सितारे जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. कभी ये किसी गांव में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आते हैं तो कभी साइकल पर सवार होकर. फिल्म को लेकर इनके साथ साथ इनके फैंस में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी पहली बार सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएगी इस जोड़ी को लेकर कर भी दर्शकों में खासा उत्साह है. 

बता दें सुई धागा में अनुष्का शर्मा ममता का किरदार निभा रही हैं तो वरुण एक दर्जी मौजी के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर और गाने तो दर्शकों का दिल जीत चुके हैं और अब फिल्म की बारी है. बता दें अनुष्का और वरुण ने फिल्म के प्रमोशन के साथ साथ एक सुई धागा चैलेंज भी शुरू किया था जिसमें वो सुई में धागा डालने के लिए बॉलीवुड की  तमाम हस्तियों को चैलेंज देते नजर आ रहे हैं. इस चैलेंज में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान आलिया भट्ट रणबीर कपूर से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया और अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की सुई धागा रिलीज होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और इसके साथ ही प्रमोशन में भी तेजी है. सुई धागा में अनुष्का और वरुण का देसी अंदाज और दोनों की जोड़ी के साथ फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है ये देखना दिलचस्प होगा. फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. अब 28 सितंबर को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल करती है. 

https://www.instagram.com/p/BoL1wzMAlYf/?hl=en&taken-by=anushkasharma

सुई धागा रिलीज से पहले Fourtune India Magazine के कवर पेज पर छाया अनुष्का शर्मा का ग्लैमरस लुक

Video: सुई धागा चैलेंज के साथ राखी सावंत ने मारा ऐसा डायलॉग फैंस के कानों से निकला धुंआ

Tags

Advertisement