बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ फ्रेंडशिप डे के दिन एक सेल्फी शेयर की है. विराट इन दिनों बर्मिघम में इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच सीरिज के लिए गए हुए हैं. उनके साथ पत्नी अनुष्का भी विराट को चीयर करने गई है. दोनों पति पत्नी से पहले अच्छे दोस्त हैें और फ्रेंडशिप डे के दिन अनुष्का ने विराट को फ्रेंडशिप डे विश किया है.
दोस्तों के साथ आपका जीवन काफी आसान हो जाता हैं, हर दुख और सुख आप उनके साथ शेयर करते है. और अगर यहीं दोस्त आपका हमसफर बन जाए तो क्या ही कहने. ऐसा ही कुछ अनुष्का और विराट के साथ भी है. दोनों पहले दोस्त बनें, फिर अच्छे दोस्त बनें और उसके बाद दोस्ती शादी में बदल गई. अनुष्का और विराट एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है.
दोनों अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते रहते है. विरुष्का के फैंस भी इनकी फोटो को खूब पसंद करते हैं. अनुष्का फिलहाल अपनी फिल्म सुई धागा में बिजी हैें, जिनमें उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी. वरुण और अनुष्का पहली बार स्क्रीन पर एकसाथ नजर आने वाले है.
ममता और मौजी के किरदार को देखने के लिए फैंस भी बेहद उत्साहित होंगे. अनुष्का इससे पहले भी विराट के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर कर चुकी है. हाल ही में विराट को अनुष्का के साथ फोटो शेयर करने पर ट्रॉल किया गया था. पहले प्रैक्टिस मैच के बाद फैंस ने विराट को नसीहत दी थी किं खेल पर ज्यादा ध्यान और पत्नी अनुष्का के साथ समय कम बिताए. लेकनि विराट ने भी फैंस की बोलती बंद कर दी जब उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर पहली बार शतक जड़ा तो पत्नी अनुष्का ने उन्हें स्टैड्स से चीयर किया.
पिछली 10 पारियों से ज्यादा रन विराट कोहली ने इस एक पारी में बना दिए
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…