Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anushka Sharma Shares Childhood Photo: अनुष्का शर्मा को याद आया बचपन, स्कूल ड्रेस में दोस्तों के साथ मस्ती करते शेयर की फोटो

Anushka Sharma Shares Childhood Photo: अनुष्का शर्मा को याद आया बचपन, स्कूल ड्रेस में दोस्तों के साथ मस्ती करते शेयर की फोटो

Anushka Sharma Shares Childhood Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों थोड़ा ब्रेक पर हैं तभी तो उन्हें अपने बचपन के दिन खूब याद आ रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें अनुष्का शर्मा स्कूल ड्रेस में अपनी फ्रेंडस के साथ पिकनिक पर घूमने गई है. फोटोग्राफर के चीझ बोलते ही अनुष्का शर्मा ने अजीब सा मुंब बना लिया जिसे देख अनुष्का शर्मा आज भी खूब हंस रही हैं.

Advertisement
anushka sharma shares her childhood photo on flashback friday
  • October 26, 2018 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की खूबसूरती पर यू हीं विराट कोहली बोल्ड नहीं हुए थे. अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है जिनके लाखों दीवाने है. हॉट, सेक्सी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज जितनी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल है उतनी ही बचपन में भी थी. अनुष्का शर्मा ने अपनी बचपन की फोटो शेयर की है.

ऑरेंज टीशर्ट और व्हाइट स्कर्ट पहने अनुष्का शर्मा अपनी स्कूल फ्रेंड्स के साथ घूमने निकली है शायद. तभी उनके फोटोग्राफर ने उन्हें चीज कहने के लिए बोला और अनुष्का शर्मा अपनी दोस्तों के साथ फोटोग्राफर को अजीब सा रिएक्शन दिया. फ्लैशबैक फ्राइडे में अनुष्का शर्मा ने अपनी स्कूल के दिनों को याद करते हुए फैंस के साथ अपनी इस क्यूट सी फोटो को शेयर किया है.

खुद अनुष्का शर्मा के चेहरे पर भी इस फोटो को देखने के बाद हंसी आ गई है. वाकई बचपन में अनुष्का शर्मा जितनी क्यूट और सुंदर थी आज भी उतनी ही खूबसूरत है. तभी तो बॉलीवुड की टॉप लिस्ट एक्ट्रेस में शुमार अनुष्का शर्मा के लाखों चाहने वाले है. अनुष्का शर्मा फिलहाल अपनी अगली फिल्मों के लिए तैयारी कर रही है. वरुण धवन के साथ आई उनकी फिल्म सुई धागा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है.

इसके अलावा दिसंबर में उनकी फिल्म जीरो रिलीज होने वाली है. जीरो में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगे. तीनों दूसरी बार एक साथ फिल्म में नजर आएंगे. इससे पहले तीनों स्टार्स यशराज फिल्मस की जब तक है जान में नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/BpYwnOiHdfu/?hl=en&taken-by=anushkasharma

https://www.instagram.com/p/BmGqMsigCpp/?hl=en&taken-by=anushkasharma

https://www.instagram.com/p/BlQnhLggITc/?hl=en&taken-by=anushkasharma

https://www.instagram.com/p/BiPvs3Vg398/?hl=en&taken-by=anushkasharma

Anushka Sharma Photo: अनुष्का शर्मा ने प्यारे दोस्त के साथ शेयर की फोटो तो फैंस बोले लाजवाब

Karwa Chauth 2018: बॉलीवुड की ये खूबसूरत जोड़ियां इस बार मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ

Tags

Advertisement