अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने कैरेक्टर के बनने के बारे में बता रही हैं. जानिए कितना टफ था अनुष्का का ममता बनना.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुष्का शर्मा को उनकी हटकर एक्टिंग के लिए जाना जाता है. अक्सर वे ऐसे चैलेंजिंग रोल करती रहती हैं जिसको पर्दे पर देखकर दर्शक उछल पड़ते हैं. चाहें वो परी की रुक्शाना हो, फिल्लौरी की शशी या फिर सुल्तान की अर्फा, अनुष्का ने हर जगह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. एक बार फिर से वे ऐसे ही चैलेंजिंग रोल के साथ आ रही हैं. फिल्म का नाम है ‘सुई धागा’, इस फिल्म में उनके साथ हैं वरुण धवन.
सुई धागा की कहानी उन लोगों पर है, जिनकी रोजी-रोटी सिलाई-बुनाई के काम करने से चलती हैं. इस फिल्म में अनुष्का ने एक ऐसी औरत का किरदारा निभाया है जो अपने पति के साथ रहकर कुछ करना चाहती है. अनुष्का को ‘ममता’ नाम की एक घरेलू औरत का किरदार निभाया है. ट्रेलर में देखने पर जितना अच्छा लगता है उससे कहीं ज्यादा मेहनत अनुष्का के कैरेक्टर को बनाने में लगी है.
दरअसल खुद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने कैरेक्टर के बनने के बारे में बता रही हैं. अनुष्का ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वे इस कैरेक्टर के लिए 20 मिनट में तैयार हो जाती थीं. वीडियो में अनुष्का कहती हैं कि साथ के लोगों को लगा कि वे ममता के कैरेक्टर को आसानी से नहीं ढाल पाएंगी. लेकिन अनुष्का बताती हैं कि उन्हें ऐसा कभी नहीं लगा. यही नहीं, वे कहती हैं कि ये काम उनके लिए सबसे आसान लगा. अनुष्का आगे बताती हैं कि वे सिंदूर, नाक की रिंग, चूड़ियां, ये सब हर दिन पहनती थीं. अनुष्का शर्मा ने ममता के कैरेक्टर के लिए माथे के पास कर्ली हेयर (घुंघराले बाल) भी किए थे. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनुष्का एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से हमारे दिलों पर छा जाने वाली हैं.
आपको बता दें कि ‘सुई धागा’ की कहानी मौजी (वरुण धवन) और ममता (अनुष्का शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है. मौजी एक दिन अपने मालिक के रोजमर्रे के ताने से परेशान होकर नौकरी छोड़कर अपना पुश्तैनी काम करने का फैसला करता है. मतलब कपड़े सिलने लगता है. फिर यहीं से शुरू होता है मौजी और ममता का संघर्ष. एकत तरह से फिल्म स्वरोजगार की कहानी बयां करती है.
https://www.instagram.com/p/BnF3QJPgW7h/?hl=en&taken-by=anushkasharma
https://www.instagram.com/p/Bm-Y4BTgxsF/?hl=en&taken-by=anushkasharma
Sui Dhaaga Song Chaav Laaga: बस के पीछे दौड़ते वरुण धवन ने की अनुष्का शर्मा को पकड़ने की कोशिश
लैक्मे फैशन वीक 2018: लाइट पिंक सूट पहनकर कुणाल रावल के शो स्टॉपर बने वरुण धवन