बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अगले महीने यानी सितंबर के आखिर में एक ऐसी फिल्म रिलीज होने वाली है जो जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अनुष्का शर्मा और वरुण धवन स्टारर फिल्म सुई धागा की. इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा हासिल कर ली है. दरअसल चर्चा है इसके किरदारों की, कैसे ममता (अनुष्का शर्मा) और मौजी (वरुण धवन) को तैयार किया गया. कैसे दोनों ने अपने लुक को लेकर मेहनत की. अभी कुछ समय पहले हमने आपको ममता के लुक के बारे में बताया कि कैसे अनुष्का ने खुद को एक ग्रहणी औरत के किरदार में ढाला. आज हम आपको मौजी यानी वरुण धवन के किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल खुद अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कैसे मौजी का कैरेक्टर तैयार किया गया है. अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जो भी करो मौज से करो, क्यों वरुण? वहीं वीडियो की बात करें तो उसमें वरुण धवन के लुक के बारे में बताया गया है. वीडियो में वरुण बताते हैं कि मौजी को नाम के हिसाब से हर चीज में मौज में रहना था. इसलिए उन्होंने काफी मेहनत की. यही नहीं मौजी के किरदार के लिए वरुण धवन ने पहली बार अपने बाल बड़े किए.
खुद वरुण धवन कहते हैं, “बाल हमने लंबे रखे. ये पहली बार था जब मैंने बाल बड़े किए. शरत (डायरेक्टर) ने बोला कि यार तू मूछ रख ले. फिर हमने पहले तो नकली मूछ ट्राई की, नकली मूछ काफी अजीब लग रही थी. फिर मैंने असली मूछ बनाई. ये उन्हें काफी पसंद आई.”
वरुण वीडियो में आगे कहते हैं कि मूछों के बाद कपड़ों की बारी थी कि मौजी को कैसे कपड़े पहनने चाहिए. वरुण बताते हैं कि शरत ने पहले उन्हें वेलवॉटम पहनने को कहा, डबल प्लेट वाली पैंट क्योंकि मौजी एक टेलर हैं. शर्ट के ऊपर एक हॉफ स्लीव स्वेटर पहनने को कहा गया. क्योंकि मौजी को मिथुन चक्रवर्ती काफी पसंद है. बस इन सबके बाद मौजू तैयार हो गया. आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब वरुण धवन और अनुष्का शर्मा एक साथ आ रहे हैं. यश राज फिल्म्स की ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ 28 सितंबर को रिलीज होगी.
Sui Dhaaga Song Chaav Laaga Social Reaction: अनुष्का शर्मा की सुई धागा का गाना चाव लागा फैंस को आया पसंद
Sui Dhaaga Song Chaav Laaga: बस के पीछे दौड़ते वरुण धवन ने की अनुष्का शर्मा को पकड़ने की कोशिश
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…