बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म सुई धागा के सेट से लेटेस्ट फोटो सामने आया है. इस फोटो को अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन के साथ फिल्म डायरेक्टर शरत कटारिया किसी बात पर हंस रहे हैं. शरत कटारिया के हाथ में किताब है और वह कुछ पढते नजर आ रहे हैं. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा काफी मस्ती करती नजर आ रहे हैं. अनुष्का के लुक की बात करें तो वह पिंक सिंपल साड़ी में काफी शानदार लग रही है. वरुण धवन के लुक की बात करें तो वरुण ने ब्राउन चैक शर्ट और ब्लू पेंट पहने हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, इससे पहले भी सुई धागा के सेट से फस्ट लुक सामने आया था. इन फोटो में अनुष्का शर्मा को पहचानना मुश्किल हो रहा था. सुई धागा फिल्म में वरुण का किरदार मौजी नाम के दर्जी का है. वहीं अनुष्का शर्मा ममता नाम के किरदार में कढाई का काम करने वाली घरेलू औरत को रोल में हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है.
गौरतलब है कि, यश राज बैनर तले बन रही फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. सुई धागा के सेट से सामने आई फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में मेड इन इंडिया का मंत्र यूज किया गया है. इस फिल्म में पहली बार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन साथ काम कर रहे हैं. दोनों ही स्टार साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म के जरिए स्वदेशी कॉटेड इंडस्ट्री के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. बता दें कि फिल्म में पहले वरुण धवन की जगह रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा था लेकिन बाद में वरुण का नाम फाइनल किया गया.
सुई धागा में क्या अनुष्का शर्मा निभाएंगी बुजुर्ग महिला का किरदार, सामने आया ये लुक?
पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली ने डाली फोटो, फैंस ने बताया राम-सीता की जोड़ी
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…