Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘सुई धागा’ के सेट से सामने आया अनुष्का शर्मा का देसी लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

फिल्म ‘सुई धागा’ के सेट से सामने आया अनुष्का शर्मा का देसी लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Sui Dhaaga: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का फिल्म सुई धागा के सेट से नया लुक सामने आया है. नीली साड़ी बिखरे बालों में नजर आ रही अनुष्का शर्मा फिल्म में एक आत्मनिर्भर महिला की भूमिका में नजर आएंगी. वरूण धवन और अनुष्का शर्मा पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. फिल्म सुई धागा इस साल गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. यश राज बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं. फिलहाल अनुष्का अपनी अगली फिल्म जीरो और परी में बिजी है.

Advertisement
फिल्म सुई धागा के सेट से अनुष्का शर्मा का नया लुक आया सामने
  • January 30, 2018 1:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म सुई धागा में अनुष्का का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म के सेट पर नीले रंग की साड़ी, बिखरें बालों में नजर आ रहीं अनुष्का फिल्म में एक आत्मनिर्भर महिला की भूमिका में नजर आएंगी. अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर को फीचर राइटर रघुवेंद्र सिंह ने शेयर किया है. उन्होंने पूछा है कि क्या आप बता सकते हैं कि अनुष्का का ये लुक किस विज्ञापन या फिल्म के लिए है? इसके जवाब में ज्यादातर लोगों ने सुई धागा लिखा है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

इससे पहले भी अनुष्का ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह कढ़ाई बुनाई करती दिख रहीं हैं. वहीं इस कैप्शन में अनुष्का ने लिखा,’ कतरन से बुनी कहानी पैबंद लगा के है सुनानी –सुई धागा. फिल्म में अपने किरदार को दमदार तरीके से निभाने के लिए अनुष्का और वरुण धवन इन दिनों सिलाई कढ़ाई सीख रहें है. इससे पहले वरुण धवन ने भी फिल्म में अपने किरदार से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वरुण धवन सिलाई मशीन चलाते नजर आ रहे हैं. 

फोटो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा है “हाथ पैर का मेल गुरु, ‘सुई धागा’ का खेल शुरू. बता दें कि फिल्म सुई धागा में वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे. बता दें कि, अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म ‘ज़ीरो’ के अलावा ‘परी’ में बिजी है. रणबीर कपूर स्टारर दत्त में भी वह अहम रोल में नजर आएंगी. यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के डायरेक्टर शरत कटारिया होंगे. शरत इससे पहले ‘दम लगा कर हईशा’ जैसी हिट फ़िल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म 2018 गांधी जयंती पर रिलीज होगी.

https://twitter.com/raghuvendras/status/957799212162334720

https://www.instagram.com/p/BclrjtLH_SF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test

आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा ने इंटरनेशनल कस्टम डे सेलिब्रेशन समारोह में लगाए चार चांद

सुई धागा फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा सीख रहीं हैं कढ़ाई बुनाई

Tags

Advertisement