Anushka Sharma Romantic Message Virat Kohli: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और भारत ने जीत अपने नाम की. वहीं मैच की बीच में बॉल टेंपरिंग कांड के बाद विश्व कप से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे स्टीवन स्मिथ को कुछ दर्शकों द्वारा हूटिंग का निशाना होना पड़ा, जो विराट को पसंद नहीं आया. जिसको लेकर विराट ने दर्शको ये अपील की कि वे इस तरह उनकी हूटिंग न करे बल्कि उनके खेल के लिए तालियां बजाएं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां भारत ने अपने नाम एक बड़ी जीत दर्ज की. वहीं ये बात हर कोई जानता है कि स्टीव स्मिथ एक विराम के बाद खेल के मैदना में वापिस लौटे हैं, जिसका विराट कोहली ने जमकर समर्थन किया है, जिसको लेकर विराट काफी चर्चाओं में आ गए हैं और इन्हीं चर्चाओं के बीच खुद विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी विराट के इस कमद की जम कर तारीफें की.
जी हां, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट मैदान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा आक्रामक खिलाड़ी, परोपकारी इंसान, जिसे प्यार करना हो आसान. दरअसल, हुआ कुछ यूं थी कि मैदान में विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच देख रहे कुछ दर्शक स्मिथ के साथ गलत व्यवहार में बात करते हुए उनको छेड़ते हुए नजर आएं. जो विराट कोहली को नागवार गुजरा और वो बल्लेबाजी करते-करते दर्शकों से स्मिथ को इस तरह से चिढ़ाने नहीं बल्कि उनके लिए ताली बजाने की अपील करने लगे.
बस इसी एक बात से विराट कोहली ने हर किसी का दिल जीत लिया है, जिसके बाद हर किसी ने विराट की जम कर तारीफ की और साथ ही अनुष्का शर्मा ने भी कोहली की जमकर तारीफ की और उनको लेकर ये पोस्ट शेयर की. बस इसी एक बात से विराट कोहली ने हर किसी का दिल जीत लिया है, जिसके बाद हर किसी ने विराट की जम कर तारीफ की और साथ ही अनुष्का शर्मा ने भी कोहली की जमकर तारीफ की और उनको लेकर ये पोस्ट शेयर की.
With India fans giving Steve Smith a tough time fielding in the deep, @imVkohli suggested they applaud the Australian instead.
Absolute class 👏 #SpiritOfCricket #ViratKohli pic.twitter.com/mmkLoedxjr
— ICC (@ICC) June 9, 2019
बता दें कि मैच में बॉल टेंपरिंग कांड के बाद विश्व कप से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे स्टीवन स्मिथ को कई सारे भारतीय फैन्स के निशाने का सामना करना पड़ा. जब स्मिथ मैदान में भारत के खिलाफ डीप में फील्डिंग कर रहे थे तो कुछ भारतीय दर्शक स्मिथ को चीटर, चीटर कह कर चिढ़ाने लगे. जिसके बाद विराट ने इस बात का विराध किया. आप लोगों को एक खास बात और बता दें कि विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ दोनों को ही आक्रमक खिलाड़ियों के रुप में देखा जाता है और दोनो खिलाड़ियों को हारना पसंद नहीं है.
https://www.instagram.com/p/Bu8hlocH0Q9/
https://www.instagram.com/p/BszsKGvn14h/
https://www.instagram.com/p/BsNO2Ugnyh8/