नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक महीने की तैयारी के बाद अपनी नई फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस के पोस्ट पर क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और पति विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी है।
पिछले दिनों ही वेकेशन से लौंटीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अब फुल ऑन वर्क मोड पर आ गई हैं. साल की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ने अपने तीन साल के फिल्मी करियर के ब्रेक को चकदा एक्सप्रेस के अनाउंसमेंट से तोड़ी थी. एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट पर अपनी वापसी की हैं.
इसकी जानकारी उन्होंने अपनी ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी. लंबी तैयारी और कड़ी मेहनत के बाद अनुष्का ने क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बन रही बायोपिक की शूटिंग को शुरू कर दिया हैं।
तीन साल के ब्रेक के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म चकदा एक्सप्रेस से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इस मूवी में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करने वाली है.
इस फिल्म के लिए अनुष्का ने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है. हालांकि, एक्ट्रेस एक महीने से इस किरदार में खुद को ढालने की तैयारी कर रही थी, जिसकी तस्वीरें वो अक्सर ही सोशल मीडिया में शेयर पर फैंस के साथ करती रहती थी।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शूटिंग के पहले दिन की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी वैनिटी वैन को देखा जा सकता है, जिस पर झूलन नाम लिखा है.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दो फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में क्रिकेट बॉल हैं, तो दूसरी में चकदा एक्सप्रेस में क्लैपबोर्ड है. बोर्ड पर टेक 1 सीन 1 शॉट भी लिखा है।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- ‘मैं वापस वहां हूं जहां मुझे होना चाहिए #Chakdaexpress #Shootbegins.’ एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को भी टैग किया था. झूलन ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्यारा सा रिएक्शन भी दिया. झूलन ने इमोजी में हार्ट और क्लैपिंग करने के साथ अपना सहयोग जताया।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कुछ दिनों पहले ही छुट्टियां मना कर मालदीव से पति विराट कोहली और बेटी वामिका संग आई हैं. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की सारी फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के शेयर की थी, फैंस को भी उनकी ये तस्वीरें बेहद पसंद आई थी।
कियारा अडवाणी ने कार्तिक आर्यन के फैंस को किया अट्रैक्ट, एक्टर ने बताई सच्चाई
इंटर में 60 फीसद नंबर आए तो ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…