Advertisement

Anushka Sharma quits Production house: अनुष्का ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस, भाई को दी ज़िम्मेदारी

Anushka Sharma quits Production house मुंबई, गॉसिप के गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपना प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स छोड़ (Anushka Sharma quits Production house) दिया है. अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस को अपने भाई करणेश शर्मा को सौंप दिया है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए […]

Advertisement
Anushka Sharma quits Production house: अनुष्का ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस, भाई को दी ज़िम्मेदारी
  • March 19, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Anushka Sharma quits Production house

मुंबई, गॉसिप के गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपना प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स छोड़ (Anushka Sharma quits Production house) दिया है. अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस को अपने भाई करणेश शर्मा को सौंप दिया है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रोडक्शन हाउस छोड़ने की आधिकारिक जानकारी दी है.

क्या है प्रोडक्शन छोड़ने के पीछे की वजह

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख प्रोडक्शन हाउस छोड़ने की जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने क्लीन स्लेट फिल्मस अपने भाई करणेश शर्मा के साथ शुरू किया था, तब प्रोडक्शन फील्ड वे नौसिखिए थे. लेकिन तब उनलोगों में कल्टर ब्रेकिंग कंटेंट के जरिए भारत में एंटरटेनमेंट का एजेंडा सेट करने का जूनून था, और आज अभिनेत्री को अपने और अपने भाई पर नाज़ है कि उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई कल्ट प्रोजेक्ट्स दिए हैं.

माँ होने के नाते ज़िंदगी नए सिरे से बैलेंस करना चाहती हैं अनुष्का

अनुष्का ने अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया कि न्यू मदर होने के नाते उनकी ज़िंदगी में कई बदलाव हुए हैं, उन्हें अब अपनी ज़िंदगी एक बिल्कुल नए सिरे से बैलेंस करनी है इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है. अभिनेत्री ने लिखा कि, “मुझे अब अपनी ज़िंदगी एक नए सिरे से बैलेंस करनी है इसलिए जो भी समय मेरे पास है मैं उसे अपने पहले प्यार एक्टिंग को देना चाहूंगी. इसलिए मैंने क्लीन स्लेट फिल्मस से अलग होने का फैसला किया है, मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा भाई करन इसे बहुत आगे तक ले जाएगा. उम्मीद करती हूँ कि आगे भी क्लीन स्लेट फिल्मस के कई कल्टर ब्रेकिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहूं.

बता दें अनुष्का शर्मा के क्लीन स्लेट फिल्म के बैनर तले NH10, परी, फिल्लौरी, बुलबुल, पाताल लोक जैसे दमदार प्रोजेक्ट्स बने हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement