Anushka Sharma Photo: अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक डॉगी के साथ क्यूट सी फोटो शेयर कर लिया है- देखिए इस प्यारे को. अनुष्का की इस तस्वीर पर उनके फैंस के शानदार कमेंट्स आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे एक कुत्ते के साथ दिखाई पड़ रही हैं. अनुष्का ने कुत्ते को बड़े प्यार से पकड़ रखा है. अनुष्का की आंखों में अपने कुत्ते के लिए बहुत लगाव दिखाई पड़ रहा है. ये कोई भी पहली बार नहीं है जब अनुष्का ने डॉग के साथ फोटो शेयर की हो बल्कि वे और उनके पति और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अकसर ही कुत्ते के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. ताजा फोटो में अनुष्का ने कैप्शन में अनुष्का ने लिखा है- इस प्यारे चेहरे को देखिए. अनुष्का की इस तस्वीर पर उनके फैंस के शानदार कमेंट्स आ रहे हैं. किसी ने कहा कि आप भी प्यारी हैं तो किसी ने लिखा लाजवाब.
कई बार पहले भी अनुष्का और विराट को कुत्तों के साथ खेलते मस्ती करते देखा गया है. हाल ही में दोनों ने एक शॉपिंग स्टोर की फोटो डाली थी जहां उन्हें क प्यारा कुत्ता दिखाई पड़ा और उन्होंने उसके साथ फोटो क्लिक की.
बता दें कि बीते साल ही अनुष्का ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के साथ शादी कर ली थी. ये शादी आम लोगों और मीडिया से दूर इटली में कुछ रिश्तेदारों के बीच की गई थी जिससे शादी के खूब चर्चे भी हुए थे. अनुष्का को बहुत जल्द फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ देखा जा सकता है.
https://www.instagram.com/p/BpPtXKxgrIh/
Shama Sikander Photo: शमा सिकंदर का कातीलाना अंदाज फोटो सोशल मीडिया पर वायरल