बॉलीवु़ड की हॉट अदाकारा अनुष्का शर्मा अपने फोटोशूट को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अनुष्का अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं हाल ही में अनुष्का शर्मा ने मैगजीन के लिए फोटो शूट कराया है ये फोटो शूट बाजार इंडिया के कवर पेज के लिए कराया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के सेंसेशंनल गर्ल अनुष्का शर्मा अपने लुक्स और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. कभी-कभी अपने लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें बाजार इंडिया की मैगजीन के कवर पेज पर फोटो आई है फोटो में उन का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा हैं.
फोटो में उन का अंदार कातिलाना लग रहा है उन का आखें देख कर कोई भी दीवाना हो सरता है. फोटो में लाइट ब्लेक टोप पहने हुए और साथ ही लेफ्ट हाथ में वॉच पहने हुए हैं. फेस काफी सिम्पल दिख रहा है. लोग उन के लुक की वजह से ही उन को याद करते है.
इन दिनों वो अपनी फिल्म सुई धागा-मेड इन इंडिया की तैयारी में लगी हुई हैं. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. लोगों ने अनुष्का के लुक और उन का किरदार को बहुत पसंद किया है. ये किरदार गांव की ममता का है. जिस को अनुष्का ने बखूबी निभाया है. सुई धागा के किरदार की वजह से उन की बहुत तारीफ हुई है और साथ ही सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी बने है. अनुष्का फिल्म के लिए बहुत खुश है वो आये दिन फिल्म के पोस्टर या विडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन की और वरुण धवन की यह पहली फिल्म है जिस में वो नज़र आ वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/BnL9XHfAu6C/?hl=en&taken-by=anushkasharma
https://www.instagram.com/p/BnI5au_ANjD/?hl=en&taken-by=anushkasharma
मेड इन इंडिया सिंगर गुरु रंधावा ने मनाली की खूबसूरत वादियों से शेयर की फोटो, फैन्स बोले गजब स्टाइल