Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘सुई धागा’ के रिलीज से पहले दिखा अनुष्का शर्मा का ग्लैमरस लुक

‘सुई धागा’ के रिलीज से पहले दिखा अनुष्का शर्मा का ग्लैमरस लुक

बॉलीवड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा मेड इन इंडिया' 28 सिंतबर को रिलीज हो रही हैं. फिल्म के रिलीज होने से पहले अनुष्का का ममता लुक सुर्खियों में है. हाल ही में अनुष्का की फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें वो अपने देसी अंदाज में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

Advertisement
  • September 20, 2018 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ‘सुई धागा’ की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का ममता लुक काफी दिन से सुर्खियों में है. हाल ही में मानव मंगलानी ने फोटो शेयर की है जिसमें अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही हैं उन्होंने फोटो में ग्रानी साडी पहन रखी है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में उनका लुक ग्लैमरस लग रहा है. साड़ी के साथ गले में जूलरी पहनी है और एक हाथ में चूड़िया पहनी हुई है और अपने बालों को खोल रखा हैं. उनया लुक पूरा ट्रेडिशनल हैं. जो उन पर पूरा सूट कर रहा हैं. विराट के साथ उनकी इन फोटो पर कोई भी फिदा हो सकता हैं.

अनुष्का की फिल्म ‘सुई धागा’ 28 सिंतबर को रिलीज हो रही हैं, जिसके लिए अुनष्का और वरुण धवन पूरी मेहनत कर रहें है फिल्म के प्रमोशन के लिए. फिल्म में अनुष्का ने ममता का किरदार निभा रही हैं. वही वरुण धवन मौजी का रोल प्ले कर रहे हैं. दोनों के लुक पर कई मीम्स भी बने है दो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. फिल्म प्यार और सम्मान का कहानी है. अनुष्का और वरुण की जोडी पहली बार सात में दिखाई देंगे.

https://www.instagram.com/p/Bn6NqTbAT3C/?hl=en&taken-by=manav.manglani

https://www.instagram.com/p/BnqQnuiAXTn/?hl=en&taken-by=anushkasharma

https://www.instagram.com/p/BnoiDSTB18d/?hl=en&taken-by=anushkasharma

Badhaai Ho Song Badhaaiyan Tenu: आयुष्मान खुराना-सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो के पहले गाने बधाइयां तेनु का पोस्टर रिलीज

Tags

Advertisement