Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मौजी की ममता अनुष्का शर्मा का दिखा कूल अंदाज, ब्लू ड्रेस में लग रहीं एकदम झक्कास

मौजी की ममता अनुष्का शर्मा का दिखा कूल अंदाज, ब्लू ड्रेस में लग रहीं एकदम झक्कास

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' ने बॉक्स ऑफिस में कमाल का बिजनेस कर लिया है अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है अपनी खूबसूरत फोटो इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अनुष्का की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी खूबसूरती देखने लायक है.

Advertisement
  • October 4, 2018 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुई धागा की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी स्माइल और खूबसूरती के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में अनुष्का की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है फोटो में उन्होंने ब्लू कलर का जंक सूट पहना है साथ ही बालों को बाध रखा है फोटो में उन्होंने मेकप नहीं किया है बिना मेकप के भी वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अनुष्का की स्टाइल बिलकुल अलग है साथ ही वो अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.

साथ ही फोटो के साथ कैप्शन लिखा है True blue! @anushkasharma spotted in the city. ये फोटो देखकर विराट के साथ कोइ भी घायल हो सकता है. उनकी एक फोटो में हजारों लाइक आ जाते है.

काम की बात करें तो अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म ‘सुई धागा’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करने के बाद अब तेजी पकड़ लाी है. अभी कर फिल्म ने 50 करोड़ के पार कर लिया है. फिल्म में धमाकेदार बिजनेस किया है. फिल्म के 2 अक्टूबर को काफी फायदा हुआ है. हाल ही अनुष्का ग्राजिया मैगजीन की कवर गर्ल बनीं थी. फोटो में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. फोटो में अनुष्का ने ब्लू, ब्लैक, और टाइगर प्रिंट ड्रेस में कहर ढाह रही थी. फोटो में उनकी आंखें बहुत कातिलाना लग रही थी. ग्राजिया मैगजीन के इंटरव्यू में अनुष्का ने अपनी शादी के बारे में बताया. और कहा कि जिंदगी बहुत बड़ी है इसे खराब नहीं करना चाहिए और बताया कि मैं दिल से लोगों का अच्छा करना चाहती हूँ.

https://www.instagram.com/p/BoeBqbRlEI_/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Boek6bvg6D1/?hl=hi&taken-by=anushkasharma

https://www.instagram.com/p/BoZAUdYAeUg/?hl=hi&taken-by=anushkasharma

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान का उड़ाया मजाक, कहा- कभी थे रॉकस्टार और अब….

Sui Dhaaga Box Office Collection Day 4 Live Updates: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की सुई धागा चौथे दिन कमा सकती है 12 करोड़

Tags

Advertisement