Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहन कर बता दिया की दोनों के बीच नहीं है कोई रंजीश

अनुष्का शर्मा ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहन कर बता दिया की दोनों के बीच नहीं है कोई रंजीश

Umang 2018: मुबई में हर साल उमंग का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए किया जाता है. अनुष्का पिछले काफी समय से डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़ो में दिखी हैं. लेकिन इस समारोह में अनुष्का बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष महोल्त्रा के डिजाइन किए हुए अनारकली सूट में दिखाई दी. खबरें थी कि अनुष्का शर्मा और मनीष महोल्त्रा के बीच काफी टाइम से अनबन चल रही थी लेकिन मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में अनुष्का ने सभी विवादों को खत्म कर दिया.

Advertisement
anushka sharma look beautiful in manish malhotra dress at Umang 2018
  • January 14, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. मुंबई में हर साल उमंग का आयोजन करती हैं. इस समारोह में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे मौजूद हुए. यह आयोजन पुलिस के कामों को रेखांकित और उनका धन्यवाद, हौसला बढ़ाने के लिए किया जाता है. इस साल उमंग 2018 सबसे चर्चा में नई दुल्हन अनुष्का शर्मा रही हैं. अनुष्का पिछले काफी समय से डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन के कपड़े में दिखी गई हैं. लेकिन इस समारोह में अनुष्का बॉलीवुड के चहते डिजाइनर मनीष महोल्त्रा के डिजाइन किए हुए अनारकली सूट में दिखाई दी. मनीष महोल्त्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का की फोटो शेयर की हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुष्का शर्मा और मनीष महोल्त्रा के बीच काफी टाइम कोल्ड वार चल रहा था लेकिन उमंग में मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में अनुष्का ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया हैं.

मनीष महोल्त्रा की ड्रेस में अनुष्का बला की खूबसूरत लग रही थी. अनुष्का की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. फैंस को अनुष्का नया अवतार काफी पसंद आ रहा हैं. इतना ही नहीं इस समारोह में कंगना रनौत साड़ी में नजर आई. कंगना साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही है. वही बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट देसी अवतार में काफी जच रही थी. आलिया भट्ट ने सूट के साथ काली बिंदी लागई हुईं थी जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही थी.

इस प्रोग्राम मे पुलिस बल के जवान और उनके परिजन शामिल होते हैं. खासकर बॉलवुड स्टार्स इस कार्यक्रम में शामिल होते है और पुलिस की बहादुरी को सलाम करते है और डांस परफॉर्म भी करते है. इस प्रोग्राम मे आमिर खान, शाहरूख खान, कंगना रनौत श्रीदेवी और फिल्ममेकर करण जौहर समेत पूरा बॉलीवुड शामिल था.

https://www.instagram.com/p/Bd6wBZggvMw/?hl=hi&taken-by=manishmalhotra05

https://www.instagram.com/p/Bd6p_BNHvQK/?hl=hi&taken-by=anushkafcs

https://www.instagram.com/p/Bd6sBFwHdSZ/?hl=hi&taken-by=anushkafcs

 

ये भी पढ़े

कैटरीना कैफ और आमिर खान को प्रभु देवा दे रहे हैं डांस क्लास ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में जमकर थिरकेंगे दोनों

अश्मित पटेल भी करने जा रहे हैं शादी, बिग बॉस की ये एक्स कंटेस्टेंट बनेगी उनकी दुल्हन

 

Tags

Advertisement