बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडियाज गॉट टैलेंट के 8 वें सीजन के शो में शुक्रवार को बाॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अपनी अगली फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए पहुंची. इस शो में करण जौहर ,किरण खेर और मलाइका अरोड़ा जज हैं. इंडियाज गॉट टैलेंट के शो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने स्टेज पर राजस्थान के ग्रुप के साथ डांस भी किया. इसके बाद शो की होस्ट भारती सिंह ने कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और मलाइका अरोड़ा के बीच डांस का कम्पटीशन रखा.
इस कम्पटीशन में दो टीमें बनाई गईं एच टीम में कैटरीना-भारती और दूसरी टीम में अनुष्का-मालाइका थीं. दोनों टीमों के बीच हुए डांस में कैटरीना कैफ की टीम जीती. इसके बाद शो के होस्ट रितिक धनजानी ने मलाइका के साथ छइयां-छइयां गाने पर डांस किया था. इस गाने पर मलाइका ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ फिल्म दिल से में ट्रेन पर डांस किया था लेकिन यहां पर सन कुछ अलग ही था. मलाइका अरोड़ा ने यहां ट्रेन नहीं एक जहाज पर डांस किया, मलाइका के इस डांस को देखकर शो में बैठे लोग झूम उठे.
बता दें कि फिल्म जीरो को आनंद एल रॉय निर्देशित कर रहे हैं और यह फिल्म 21 दिसंबर को क्रिसमिस के मौके पर भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के सथ शाहरुख खान भी हैं. शाहरुख ने इस फिल्म में बौने का किरदार निभाया है और अनुष्का शर्मा को फिल्म के ट्रेलर में व्हीलचेयर पर बैठे दिखाा गया है. इसके साथ ही शाहरुख खान कैटरीना और अनुष्का के साथ रोमांस करते भी दिखाई दिए हैं.
Zero Dialogue Promo: जीरो का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के बीच हो गया कांड
'गीत नया गाता हूं', 'मौत से ठन गई' और 'कदम मिलाकर चलना होगा' अटल बिहारी…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: अटल जी की जयंती पर उनसे जुड़े हुए किस्सों…
बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित…