Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anushka Sharma Katrina Kaif Dance India’s Got Talent: इंडियाज गॉट टैलेंट में पहुंची कैटरीना और अनुष्का ने करण जौहर संग लगाए जमकर ठुमके

Anushka Sharma Katrina Kaif Dance India’s Got Talent: इंडियाज गॉट टैलेंट में पहुंची कैटरीना और अनुष्का ने करण जौहर संग लगाए जमकर ठुमके

Anushka Sharma Katrina Kaif Dance India's Got Talent: बाॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने इंडियाज गॉट टैलेंट में फिल्म जीरो का प्रमोशन किया. इसके साथा ही एक टीम में कैटरीना-भारती और दूसरी टीम में अनुष्का-मालाइका ने डांस किया. इस शो में करण जौहर ,किरण खेर और मलाइका अरोड़ा जज हैं.

Advertisement
इंडियाज गॉट टेलेंट में पहुंची कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा फोटो क्रेडिट ( ट्विटर)
  • December 16, 2018 1:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडियाज गॉट टैलेंट के 8 वें सीजन के शो में शुक्रवार को बाॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अपनी अगली फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए पहुंची. इस शो में करण जौहर ,किरण खेर और मलाइका अरोड़ा जज हैं. इंडियाज गॉट टैलेंट के शो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने स्टेज पर राजस्थान के ग्रुप के साथ डांस भी किया. इसके बाद शो की होस्ट भारती सिंह ने कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और मलाइका अरोड़ा के बीच डांस का कम्पटीशन रखा.

इस कम्पटीशन में दो टीमें बनाई गईं एच टीम में कैटरीना-भारती और दूसरी टीम में अनुष्का-मालाइका थीं. दोनों टीमों के बीच हुए डांस में कैटरीना कैफ की टीम जीती. इसके बाद शो के होस्ट रितिक धनजानी ने मलाइका के साथ छइयां-छइयां गाने पर डांस किया था. इस गाने पर मलाइका ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के साथ फिल्म दिल से में ट्रेन पर डांस किया था लेकिन यहां पर सन कुछ अलग ही था. मलाइका अरोड़ा ने यहां ट्रेन नहीं एक जहाज पर डांस किया, मलाइका के इस डांस को देखकर शो में बैठे लोग झूम उठे.

बता दें कि फिल्म जीरो को आनंद एल रॉय निर्देशित कर रहे हैं और यह फिल्म 21 दिसंबर को क्रिसमिस के मौके पर भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के सथ शाहरुख खान भी हैं. शाहरुख ने इस फिल्म में बौने का किरदार निभाया है और अनुष्का शर्मा को फिल्म के ट्रेलर में व्हीलचेयर पर बैठे दिखाा गया है. इसके साथ ही शाहरुख खान कैटरीना और अनुष्का के साथ रोमांस करते भी दिखाई दिए हैं.

Zero Dialogue Promo: जीरो का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के बीच हो गया कांड

Zero New Teaser: जीरो रिलीज से पहले सामने आया नया टीजर, बउआ सिंह शाहरुख खान का ये अंदाज आपके दिन को बना देगा मजेदार

https://www.instagram.com/p/BrZQ6VdB0e5/

https://www.instagram.com/p/Bq9PUZtAW_o/

 

Tags

Advertisement