Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा का ये जवाब देख विराट कोहली का बन जाएगा दिन, कहा- ‘आई मिस यू टू माय लव’

अनुष्का शर्मा का ये जवाब देख विराट कोहली का बन जाएगा दिन, कहा- ‘आई मिस यू टू माय लव’

बिजी शेड्यूल की वजह से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक दूसरे के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पा रहा हैं. लेकिन दोनों ही एक दूसरें पर हर पल नजर रखे हुए हैं. विराट ने अनुष्का के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए फोटो शेेयर की थी और इसके साथ उन्होंने खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया हैं. और अब अनुष्का ने भी इस फोटो पर विराट के लिए एक खूबसूरत सा कमेंट किया हैं.

Advertisement
  • February 21, 2018 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बिजी शेड्यूल की वजह से जनवरी के बाद से एक दूसरें से दूर हैं. विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरिज में बिजी हैं, तो अनुष्का भी अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म परी के प्रमोशन में बिजी हैं जो 2 मार्च होली के दिन रिलीज होने वाली हैं. अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मंगलवार को विराट ने पत्नी अनुष्का के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. विराट ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद रोमांटिक तस्वीर जारी की थी, जिसके साथ एक खूबसूरत से कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘माई वन एंड ओनली!’ बैकग्रांउड में एक पैंटिग है, जिसमें कपल किस करता नजर आ रहा है. 

विराट के  फोटो शेयर करते ही कुछ ही घंटो में इसे 7.3 लाख लोगो ने लाइक और कमेंट करने शुरु कर दिए. फैंस के इन कमेंट्स के बीच एक कमेंट ऐसा भी था जिसका शायद सभी इंतजार कर रहे थे. जी हां, विराट की वन एंड ओनली अनुष्का शर्मा ने भी विराट के लिए अपने प्यार का इजहार कर जता दिया कि वो भी उनसे दूर रहकर उन्हें कितना मिस कर रही हैं. अनुष्का ने लिखा, ‘आई मिस यू टू माय लव’. दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. विरुष्का फैंस को दोनों के बीच का गहरा रिश्ता देखने को मिलता रहता हैं. बता दें कि, विराट और अनुष्का की शादी पिछले साल 11 दिसंबर को हुई थी. लगभग दो महीने बाद एक-दूसरे के लिए इनका हर पोस्ट कई विरूष्का फैंस के बीच वायरल हो जाता है. हाल ही में अनुष्का की फिल्म परी का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसके बाद विराट ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर को शेयर कर पत्नी अनुष्का के काम की तारीफ और उनकी फिल्म को देखने की बात की.

https://www.instagram.com/p/BckS2N4gsql/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control

दूसरे मैच से पहले रोमांटिक हुए विराट कोहली, KISS करते हुए फोटो शेयर कर अनुष्का शर्मा को बताया  One And Only

विराट कोहली को आई अनुष्का शर्मा की याद, हनीमून की पैशेनेट फोटो शेयर कर किया प्यार का इजहार

फिल्म सुई धागा के प्रमोशन में जुटे अनुष्का शर्मा और वरुण धवन, बुनकरों से खरीदी चंदेरी की साड़ियां

Tags

Advertisement