मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) किसी ना किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस आलिया के मेट गाला 2023 में डेब्यू करने के बाद अब अनुष्का शर्मा के कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार अनुष्का शर्मा कान्स फिल्म फेस्टिवल के उस इवेंट में शामिल होंगी जिसमें दुनियाभर की तमाम महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. सबसे खास बात तो ये है कि इस इवेंट में एक्ट्रेस के साथ टाइटैनिक फेम एक्ट्रेस केट विंसलेट भी दिखेंगी.
दरअसल बीते साल 2022, दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने शानदार लुक से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस कान्स जूरी का हिस्सा थीं और अपने शेड्यूल के चलते वह कई स्क्रीनिंग, पैनल डिस्कशन और पार्टियों में शामिल हुई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. बता दें कि भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस के इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का संकेत दिया है.
दरअसल इस ट्वीट में फ्रांस एंबेसडर ने लिखा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से उनकी मुलाकात बेहद अच्छी रही. मैंने विराट कोहली और टीम इंडिया को अपकमिंग टूर्नामेंटों के लिए बधाई दी है और साथ ही अनुष्का शर्मा के कान्स फिल्म फेस्टिवल के ट्रिप के बारे में चर्चा की.
बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और कई बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपने लुक का जलवा बिखेरा है. जानकारी के मुताबिक कान्स फिल्म फेस्टिवल इस साल 2023 में मई 16 से 27 मई के बीच आयोजित किया जाएगा.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…