Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pari Teaser: ‘परी’ के शैतान ने ले लिया जन्म, होली के मौके पर आ रही हैं अनुष्का शर्मा आपको डराने

Pari Teaser: ‘परी’ के शैतान ने ले लिया जन्म, होली के मौके पर आ रही हैं अनुष्का शर्मा आपको डराने

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी 2 मार्च को रिलीज हो रही है. होली के एक दिन पहले अनुष्का ने अपनी फिल्म का नया टीजर रिलीज किया हैं. फिल्म में अनुष्का का डरावना रूप देखने को मिलेगा. वीकेंड पर रिलीज हो रही शादी के बाद अनुष्का शर्मा की यह पहली फिल्म हैं. होली के दिन परी अकेले रिलीज हो रही हैं जिसका पूरा फायदा फिल्म मेकर्स मिलेगा.

Advertisement
  • March 1, 2018 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अनुष्का शर्मा 2 मार्च यानी कल होली के दिन अपनी फिल्म परी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने जा रही है. होली के इस हुड़दंग में वो भूत बनकर अपने फैंस को डराएंगी. फिल्म के कई टीजर रिलीज हो चुके हैं और सब में अनुष्का शर्मा का खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है जिसे देखकर लग रहा हैं कि फिल्म कितनी खौफनाक होगी. होली से एक दिन पहले परी का एक और टीजर रिलीज हुआ है. इस टीजर में अनुष्का शर्मा बाथटब में लेटी हुई दिखाई दे रही हैं. टीजर में अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और उनके पेट के अंदर हलचल होती दिख रही हैं. साथ ही कालापूरी की परछाई भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही अनुष्का ने फिल्म का एक लुक भी शेयर किया हैं  जिसमें उनके साथ उनके को-स्टार परमब्रता चटोपाध्य भी नजर आ रहे हैं.

फिल्ममेकर्स लगातार दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखने के लिए कभी पोस्टर तो कभी टीजर रिलीज कर रहे हैं. अनुष्का के अलावा फिल्म में कमेश शर्मा, प्रेरणा अरोड़ा, अर्जुन एन कपूर, रजत कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. जहां एक तरफ लोग होली के त्योहार का मजा लेंगे तो उसी दिन अनुष्का ने भी पूरी तैयारी कर ली है अपने फैंस को डराने की. फिल्म परी के इर्द-गिर्द कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही. ऐसे में होली पर रिलीज हो रही अनुष्का के लिए वीकेंड भारी हैं. शुक्रवार, शनिवार और रविवार लगातार तीन दिनों का वीकेंड पड़ने से फिल्ममेकर्स को फायदा होगा और फैंस का भी वीकेंड का मजा भी दोगुना हो जाएगा. अब देखना ये होगा कि शादी के बाद अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है. 

https://www.instagram.com/p/BfxUBugA6YW/?hl=hi&taken-by=anushkasharma

https://www.instagram.com/p/BfxiezqA2MR/?taken-by=anushkasharma

Pari Box Office Prediction : अनुष्का शर्मा की फिल्म परी बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल, पहले दिन 6 करोड़ की कमाई का अनुमान

Pari Teaser: परी की रिलीज से पहले सामने आया अनुष्का शर्मा का एक और खौफनाक रूप

आज होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, सम्मान में अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की स्क्रीनिंग कैंसल

https://www.youtube.com/watch?v=shLf3JtMEc4&t=20s

Tags

Advertisement