Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pari Teaser: ‘परी’ की रिलीज से पहले सामने आया अनुष्का शर्मा का एक और खौफनाक रूप

Pari Teaser: ‘परी’ की रिलीज से पहले सामने आया अनुष्का शर्मा का एक और खौफनाक रूप

अनुष्का शर्मा की फिल्म परी 2 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म में अनुष्का का डरावना रूप देखने. फिलहाल तो फिल्म का एक और टीजर रिलीज हुआ है जिसमें अनुष्का शर्मा लाशों के बीच दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
anushka sharma
  • February 27, 2018 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा 2 मार्च को अपनी फिल्म परी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने जा रही है. होली के इस हुड़दंग में वो भूत बनकर अपने फैंस को डराएंगी. फिल्म के तमाम पोस्टर कई टीजर और ट्रेलर को देखकर आपको ये समझ आ ही गया होगा कि फिल्म कितनी खौफनाक होगी. फिलहाल परी का एक और टीजर रिलीज हुआ है. इस टीजर में अनुष्का शर्मा लाशों को देखती नजर आ रही हैं और इस टीजर में भी उनका डरावना रूप देखने को मिल रहा है. 

  परी की रिलीज में अब सिर्फ चंद दिन ही रह गए हैं. फिल्ममेकर्स लगातार दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखने के लिए कभी पोस्टर तो कभी टीजर रिलीज कर रहे हैं. अनुष्का के अलावा फिल्म में कमेश शर्मा, प्रेरणा अरोड़ा, अर्जुन एन कपूर, रजत कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BfsYDwugQfe/?hl=en&taken-by=anushkasharma

जहां एक तरफ लोग होली के त्योहार का आनंद लेंगे तो उसी दिन अनुष्का ने भी पूरी तैयारी कर ली है अपने फैंस को डराने की. याद दिला दें इसी मौके पर पहले जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग और पूरी तैयारी न होने की वजह से अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 6 अप्रैल कर दिया गया है. ऐसे में परी फिल्म के इर्द-गिर्द कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही. अब देखना ये होगा कि शादी के बाद अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म बॉक्सऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है. 

श्रीदेवी का आखिरी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, हार्ड कौर के गाने पर रैप करती नजर आ रहीं हैं चांदनी

सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की मौत से जोड़ा दाऊद इब्राहिम कनेक्शन, ट्विटरबाजों ने जमकर लिए मजे

https://www.youtube.com/watch?v=shLf3JtMEc4

 

 

 

Tags

Advertisement