अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में अनुष्का शर्मा का चेहरा काफी खौफनाक लग रहा है वहीं उनके नाखुनों से नूक निकलता दिखाई दे रहा है. अनुष्का जिस तरह से इन सभी पोस्टर में अपना खतरनाक लुक दे रही हैं उसने फैंस की फिल्म देखने की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. फिल्म का टीजर बुधवार को रिलीज होगा अब देखना होगा इस टीजर में अनुष्का और अपने फैंस को कितना डराएंगी.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में अनुष्का शर्मा का चेहरा काफी खौफनाक लग रहा है वहीं उनके नाखुनों से नूक निकलता दिखाई दे रहा है. अनुष्का जिस तरह से इन सभी पोस्टर में अपना खतरनाक लुक दे रही हैं उसने फैंस की फिल्म देखने की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. फिल्म का टीजर बुधवार को रिलीज होगा अब देखना होगा इस टीजर में अनुष्का और अपने फैंस को कितना डराएंगी.
कुछ दिन पहले ही अनुष्का ने फिल्म परी का पहला पोस्टर और टीजर रिलीज किया था. इस टीजर में अनुष्का का लुक काफी डराने वाला था तो पोस्टर में उनके पीछे कोई लड़की खड़ी दिखाई दे रही है.अनुष्का शर्मा की फिल्म परी इस साल होली पर यानी 2 मार्च के दिन रिलीज होने जा रही है. एक तरफ लोग होली के त्योहार का आनंद लेंगे तो उसी दिन अनुष्का ने भी पूरी तैयारी कर ली है अपने फैंस को डराने के लिए. आपको बता दें कि इसी दिन पहले जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु भी आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 6 अप्रैल कर दी गई है.
https://www.instagram.com/p/Be2a_DeAu1o/?hl=hi&taken-by=anushkasharma
फिल्म मेकर्स नहीं चाहते थें कि दोनों फिल्मों को कोई नुकसान हो क्योकिं अनुष्का शर्मा जॉन अब्राहम से बड़ी स्टार है. मार्केट में अनुष्का की वैल्यू जॉन से ज्यादा है इसलिए दोनों फिल्मों को एक ही दिन रिलीज करने से जॉन की फिल्म परमाणु को नुकसान हो सकता था जिसे अब टाल दिया गया है. ऐसे में फिल्म परी अब अकेले ही बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. अनुष्का शर्मा की परी को प्रेरणा अरोरा के प्रोडक्शन हाउस क्रि-अर्ज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनाया गया है.