Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anushka Sharma Doppelganger: अनुष्का शर्मा ने अपनी हमशक्ल अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स को इंस्टाग्राम पर किया फॉलो

Anushka Sharma Doppelganger: अनुष्का शर्मा ने अपनी हमशक्ल अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स को इंस्टाग्राम पर किया फॉलो

Anushka Sharma Doppelganger: अनुष्का शर्मा ने अपनी हमशक्ल अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरु कर दिया है. इससे पहले दोनों में सोशल साइट ट्वीटर पर बुधवार को बातचीत भी हुई है. अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली हमशक्ल मिलने पर खुशी जाहिर की थी.

Advertisement
Anushka Sharma Doppelganger
  • February 7, 2019 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को उनकी 7 में से एक डॉपनैंगर मिल गई. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी डॉपलैंगर अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स से बातचीच के बात उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करना शुरू कर दिया है. इससे पहले अनुष्का शर्मा ने अपनी खुशी बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी. जब उनकी डॉपलैंगर जूलिया माइकल्स ने ट्वीटर पर उन्हें अपनी जुड़वा बताया था. अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स के ट्वीट पर अनुष्का शर्मा ने रिप्लाई में अपनी खुशी भी जाहिर की थी. अनुष्का शर्मा ने कहा वो काफी खुश हैं कि उन्होंने अपनी 7 में से एक हमशक्ल खोज ली है.

ऐसा माना जाता है कि हर इंसान के 7 हमशक्ल पूरी दुनिया में होते हैं और अनुष्का शर्मा को उनकी एक हमशक्ल मिल गई है जो बिल्कुल उनके जैसी ही दिखती हैं. सोमवार से ही ही अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. इसके बाद सिंगर जूलिया माइकल्स और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बीच सोशल मीडिया पर एक छोटी बातचीत भी हुई. जूलिया ने अनुष्का शर्मा को अपनी जुड़वा बताया तो रिप्लाई में अनुष्का शर्मा ने उन्हें अपनी हमशक्ल बताकर खुशी जाहिर की.

Anusha sharma follow Julia Michaels

https://www.youtube.com/watch?v=T8ti8zDWtuM

अब अनुष्का शर्मा ने अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरु कर दिया और करें भी क्यूं ना उन्होंने अपनी हमशक्ल मिलने की खुशी पहले ही जता भी दी है. अनुष्का शर्मा फिलहाल अपने पति विराट कोहली के साथ न्यूजीलैंड से लंबी छुट्टियां बिता कर लौटीं हैं.

Anushka Sharma Julia Michaels Resemblance: क्यूं अनुष्का शर्मा ने सिंगर जूलिया माइकल्स से कहा- मैं आपको ही ढ़ूंढ़ रही थी

Anushka Sharma Doppelganger: विराट कोहली हो जाएंगे कंफ्यूज जब अनुष्का शर्मा की हमशक्ल की देखेंगे ये फोटो, वायरल

https://www.instagram.com/p/Bs41fxGneyX/

Tags

Advertisement