Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anushka Sharma cheers for Virat Kohli in Sydney Test: पति विराट कोहली को सिडनी टेस्ट में चियर्स करती कैमरे में कैद हुईं अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma cheers for Virat Kohli in Sydney Test: पति विराट कोहली को सिडनी टेस्ट में चियर्स करती कैमरे में कैद हुईं अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma cheers for Virat Kohli in Sydney Test: सिडनी में चल रही टेस्ट मैच सीरीज में अऩुष्का शर्मा पति विराट कोहली को चीयर्स करने पहुंची. इस दौरान वह कैमरे में कैद हो गई. अनुष्का बेहद की सिंम्पल और खूबसूरत लग रही थी. साल के दुसरे दिन यानी के 2 जनवरी को अनुष्का वहां पहुंची थी.इसकी तस्वीरे सोशल साइट पह देखने को मिल रही है.

Advertisement
Anushka Sharma
  • January 4, 2019 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को सिडनी में चल रहे मैच को चियर्स करने पुंहची. इस  दौरान वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी.  दरअसल इस मैच की सीरिज के चौथे दिन का मैच ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है.  साल के दूसरे  दिन यानी 2 जनवरी को अनुष्का शर्मा को चीयर्स करते हुए देखा गया.

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में ही अपनी पहली सालगिरह मनाई थी. इनकी फोटो  भी सोशल मीडिया को  देखने को मिली थी. यही नए साल 2019 को अनुष्का ने अपने इंंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें वह पति विराट को हैप्पी न्यू ईयर विश करके सफलता पाने की पूरी बेस्ट विश दे रही थीं. 

https://twitter.com/AnushkaNews/status/1080817284376117248

अनुष्का शर्मा-विराट की शादी को 1 साल पूरा  हो गया है. इस  मौके पर ये कपल अब शादी के विज्ञापनों में  भी साथ नजर आते हैं. इऩ दोनों की जोड़ी को  दर्शक बेहद की पसंद करते हैं.  बता दें कि  अनुष्का शर्मा फिल्म जीरो में दिखाई दी थी हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर  ज्यादा कमाल नहीं कर पाई.  इस फिल्म में अनुष्का शर्मा  की एक्टिंग की तारीफ पति विराट कोहली  ने की थी.  

इस  फिल्म में एक्टर शाहरुख खान कैटरीना कैफ और खुद अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई  थी. इस फिल्म ने ज्यादा कमाई भी नही कर पाई और  इसके सामने रिलीज हुई सिंबा ने  तो इसको बहुत बुरी तरह पछाड़ दिया.  

Sri Lanka Most Corrupt Cricket Nation: आईसीसी ने दिया श्रीलंका को क्रिकेट में सबसे भ्रष्ट देश का दर्जा, सबसे ज्यादा होती है मैच फिक्सिंग

Anushka Sharma Virat Kohli Photo: मेलबर्न टेस्ट जीत नए साल का जश्न मनाने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा संग सिडनी रवाना हुए विराट कोहली

 

Tags

Advertisement