Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुई धागा प्रमोशन को छोड़ पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचीं अनुष्का शर्मा, खेल रत्न मिलते वक्त ऐसे खिलखिला उठीं

सुई धागा प्रमोशन को छोड़ पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचीं अनुष्का शर्मा, खेल रत्न मिलते वक्त ऐसे खिलखिला उठीं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराठ कोहली को राष्ट्रपति भवनराजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जब विराट कोहली को पुरस्कार दिया जा रहा था उस समय विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा का चेहरा खुशी से चमक रहा है. अनुष्का खुशी के साथ विराट के लिए तालियां बजा रही थीं. इस खास मौके पर सिंपल क्रीम कलर की साड़ी और ब्लैक ब्लाउज पहना हुआ था

Advertisement
anushka sharma, virat kohli, khel ratna, virushka, Anushka Sharma cheers Virat Kohli, Ram Nath Kovind, Virat Kohli receives Khel Ratna Award
  • September 25, 2018 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विराट कोहली तीसरे क्रिकेटर है जिन्हे खेल रत्न पुरस्कार मिला है, इससे पहले जो सचिन तेंदुलकर 1997-98 और महेंद्र सिंह धोनी 2007 को खेल रत्न मिला है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जब विराट कोहली को पुरस्कार दिया जा रहा था उस समय विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा का चेहरा खुशी से चमक रहा है. अनुष्का अपने पति के लिए तालियां बजा रही थीं.

अपने पति के इस खास दिन के लिए अनुष्का शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म सुई धागा का प्रमोशन छोड़ा है. इस खास मौके पर अनुष्का ने सिंपल क्रीम कलर की साड़ी और डिजाइनर ब्लैक ब्लाउज पहना हुआ था. साथ ही माथे पर बिंदी और बड़े झुमकों में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, इससे भी खास बात यह थी वह अपने पति विराट को पुरस्कार मिलने से काफी खुश थी उनके चेहरे पर स्माइल थी जो कि उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था. अनुष्का शर्मा की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा की प्रमोशन में बिजी चल रही है. वह सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार वरुण धवन के साथ नजर आएंगी, फिल्म में वह आम महिला के किरदार में है अभी तक अनुष्का अपनी किसी भी फिल्म में ऐसे किरदार में नहीं दिखी है. इस फिल्म के लिए अनुष्का सिलाई कढ़ाई सिखी है. फिल्म मेड इन इंडिया पर आधारित फिल्म है.

https://www.instagram.com/p/BoJ0Umol1H9/?hl=en&taken-by=anushkasharma.club

https://www.instagram.com/p/BoJfzKYFZK1/?hl=en&taken-by=anushkasharma.club

https://www.instagram.com/p/BoJgcGigMdG/?hl=en&tagged=viratkohli

https://www.instagram.com/p/BoKD73xgleG/?hl=en&tagged=viratkohli

आम्रपाली दुबे को छोड़ अंजना सिंह के साथ निकल पड़े भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, देखें वीडियो

Bigg Boss 12 LIVE Update: श्रीसंत ने सबा और सोमी खान को थप्पड़ मारने की दी धमकी

Tags

Advertisement