Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली को केपटाउन में फैन की तरह चीयर करती दिखीं अनुष्का शर्मा

विराट कोहली को केपटाउन में फैन की तरह चीयर करती दिखीं अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की एक फोटो खेल के मैदान से सामने आ रही हैं. पांच जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया. केपटाउन के न्यूलैड्स स्टैंड में अनुष्का को अपने पति विराट कोहली को चीयर करते हुए देखा गया. आपको बता दें इन तस्वीरों में अनुष्का के साथ शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन, रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह, भुवनेश्वर कुमार की वाइफ नुपूर नागर और मुरली कार्तिक की वाइफ निकिता भी नजर आ रही हैं जो अपने खिलाड़ी पतियों को चीयर कर रही हैं.

Advertisement
Anushka Sharma cheering in test match for Virat Kohli
  • January 6, 2018 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद एक हैप्पी कपल की तरह अपने हनीमून को इन्ज्वॉय कर रहे हैं. कभी ये शॉपिंग करते दिखाई दे रहे हैं तो कभी डिनर डेट पर हसीन वादियों के बीच से भी दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन अब अनुष्का की एक फोटो खेल के मैदान से सामने आ रही हैं जी हां पांच जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया. केपटाउन के न्यूलैड्स स्टैंड में अनुष्का शर्मा को अपने पति विराट कोहली को चीयर करते हुए देखा गया.

आपको बता दें इन तस्वीरों में अनुष्का के साथ शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन, रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह, भुवनेश्वर कुमार की वाइफ नुपूर नागर और मुरली कार्तिक की वाइफ निकिता भी नजर आ रही हैं जो अपने खिलाड़ी पत्तियों को चीयर कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BdkzDFLDKXt/?taken-by=addicted_to_virat

अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली संग शादी रचाई थी. ईटली में हुई इस शादी में दोनों के करीबीयों ने शिरकत की इसके बाद 21 दिसंबर को दिल्ली में और 26 दिसंबर के मुंबई में दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया जिसमें बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक और खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. इसके बाद 27 नवंबर को अनुष्का पूरे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हो गई थीं.

https://www.instagram.com/p/BdkemxVjfr2/?taken-by=addicted_to_virat

खबरों की मानें तो अनुष्का जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म जीरो के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए भारत वापसी करेंगी. फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फरवरी में वरुण के साथ फिल्म सुई धागा की शूटिंग भी अनुष्का शुरू करनी है.

Bigg Boss 11: बंदगी कालरा की खुली किस्मत, जल्द करेंगी बड़े बैनर तले बॉलीवुड में डेब्यू !

https://www.youtube.com/watch?v=NRiVoNxPjnc

https://www.youtube.com/watch?v=Ha3WCbl7S7s

 

Tags

Advertisement