Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा ने नॉनवेज छोड़ने को बताया जीवन का बेहतरीन फैसला, कहा- मेरे खाने की वजह से क्यों जाए किसी जानवर की जान?

अनुष्का शर्मा ने नॉनवेज छोड़ने को बताया जीवन का बेहतरीन फैसला, कहा- मेरे खाने की वजह से क्यों जाए किसी जानवर की जान?

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का कहना कि शाकाहारी बनना उनके जीवन का सबसे बेहतरीना फैसला है. अनुष्का शर्मा ने पिछले तीन साल नॉनवेज पूरी तरह छोड़ दिया है और वह शाकाहारी भोजन ही करती है. अनुष्का शर्मा पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं.

Advertisement
Anushka Sharma called leaving Non-Veg is the best decision of her life, said- Why should any Animal killed just sake of my food
  • July 23, 2018 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का मानना है कि शाकाहारी बनना उनके जीवन में बेहतरीन फैसलों में से एक है. अनुष्का शर्मा पिछले तीन साल से शाकाहारी हैं. उन्होंने नॉनवेज खाना पुरी तरह से छोड़ दिया है. वह पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) इंडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. वह पेटा के एक नए अभियान का हिस्सा बनी है. इस नए अभियान के तहत एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- ‘मैं अनुष्का शर्मा हूं और मैं शाकाहारी हूं’. अनु ने आगे कहा कि ‘शाकाहारी बनना मेरे बेहतरीन फैसलों में से एक रहा. अब मुझमें अधिक ऊर्जा है, मैं अधिक स्वस्थ महसूस कर रही हूं और मैं बहुत खुश हूं कि मेरे भोजन के लिए किसी जानवर को पीड़ा नहीं होगी’.

बता दे कि अनुष्का शर्मा को पेटा इंडिया की तरफ से हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी का खिताब दिया गया है. बी टाउन में कई सितारें शाकहारी बन चुके है, सोनम कपूर पिछले 5 साल से शाकहारी भोजन कर रही है. एक्टर के मुताबिक शकाहारी भोजन सेहत और स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.

वहीं बात करें अनुष्का शर्मा की फिल्मों की तो अनुष्का शर्मा जल्द ही दो फिल्मों में नजर आने वाली है. सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म सुई धागा से वह वरुण धवन के साथ पहली बार नजर आएंगी. फिल्म सुई धागा में अनुष्का और वरुण का समान्य किरदार है. फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया पर आधारित है. वहीं अनुष्का शर्मा शाहरुख खान की फिल्म जीरो में भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है.

Katrina Kaif photo: कैटरीना कैफ का दुल्हन लिबास फैंस को खूब भाया, एथनिक ज्वैलरी और ये अदाएं भी नहीं भुला पाएंगे

अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का नया पोस्टर रिलीज, सभी किरदार आए सामने

Virat Anushka New Photo: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली की बाहों में लिपटी नजर आईं अनुष्का शर्मा, ऐसे एन्जॉय कर रहा कपल

https://youtu.be/LkVtufWWGjo

Tags

Advertisement