मुंबई: भारत के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग महाकाल मंदिर में पहुंचे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज के सामने आने के बाद फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म मेकर विवेक […]
मुंबई: भारत के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग महाकाल मंदिर में पहुंचे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज के सामने आने के बाद फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने विराट और अनुष्का के मंदिर दर्शन करने पर एक ट्वीट साझा किया है।
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अनुष्का और विराट पर हमला बोला है। निर्देशक ने ट्वीटर हैंडल पर महाकालेश्वर मंदिर से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो साझा किया है। इसे शेयर करते हुए अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा- मुझे याद है बहुत सारे लोगों ने विराट कोहली को ट्रोल किया था, जब विराट ने मजाक में कह दिया था कि “क्या मैं पूजा करने वाला लगता हूँ।” लोग बदलते हैं और यह बहुत अच्छी बात है। क्योंकि बदलाव एक अच्छी चीज है।
विवेक अग्निहोत्री क्रिकेटर के 7 साल पुराने स्टेटमेंट का जिक्र कर रहे हैं। दरअसल, 7 साल पहले टी20 विश्व कप में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब विराट से पूछा गया था कि क्या वह स्ट्रेस में खुद को शांत रखने के लिए पूजा-पाठ करते हैं ? इसके बाद कोहली कहते हैं “मैं आपको पूजा-पाठ वाला लगता हूं ?” जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को खूब ट्रोल किया गया था।
तीन साल के ब्रेक के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस मूवी में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करने वाली है। इस फिल्म के लिए अनुष्का ने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस किरदार में खुद को ढालने की बहुत तैयारी की थी, जिसकी तस्वीरें वो अक्सर ही सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा देती है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार