मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब दोनों ने अलीबाग में एक फार्म हाउस खरीदा है। जिसकी कीमत साढ़े 19 करोड़ रुपये हैl हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अलीबाग में स्थित अपने घर की गृह प्रवेश पूजा की थी। खरीदा आलिशान […]
मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब दोनों ने अलीबाग में एक फार्म हाउस खरीदा है। जिसकी कीमत साढ़े 19 करोड़ रुपये हैl हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अलीबाग में स्थित अपने घर की गृह प्रवेश पूजा की थी।
गणपति उत्सव के दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साढ़े 19 करोड़ रुपये में अलीबाग के जिराद गांव में 8 एकड़ जमीन खरीदी थी, जहां वह अपना भव्य और आलीशान फार्महाउस बनाने की तैयारियों में हैंl आपको बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक बड़ा फार्महाउस खरीदा। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने ₹19 करोड़ 24लाख जमा कर दिए हैं। वहीं एक करोड़ 15 लाख रुपये गवर्नमेंट ट्रेजरी के तौर पर दिए।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पास कई संपत्तियां हैंl वहीं विराट कोहली के पास कहीं आलीशान गाड़ियां हैंl दोनों अपने अपने फील्ड में अव्वल है। वहीं गोल्डन एरा के सुपर स्टार रहे किशोर कुमार के जुहू वाले घर को रेस्टोरेंट बनाने की खबरें तेजी से फैल रही है। ये रेस्टोरेंट और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बदौलत बनने जा रहा है। दरअसल हाल ही में क्रिकेकर विराट कोहली ने किशोर कुमार के जुहू वाले बंग्ले का एक बड़ा भाग किराए पर लिया है।
तीन साल के ब्रेक के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस से पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस मूवी में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का रोल प्ले करने वाली है। इस फिल्म के लिए अनुष्का ने क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है. हालांकि, एक्ट्रेस एक महीने से इस किरदार में खुद को ढालने की तैयारी कर रही थी, जिसकी तस्वीरें वो अक्सर ही सोशल मीडिया में शेयर पर फैंस के साथ करती रहती थी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना