Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga Song Sab Badhiya Hai : ममता अनुष्का शर्मा के प्यार में मौजी वरुण धवन ने झूम कर कहा सब बढ़िया है

Sui Dhaaga Song Sab Badhiya Hai : ममता अनुष्का शर्मा के प्यार में मौजी वरुण धवन ने झूम कर कहा सब बढ़िया है

Sui Dhaaga Song Sab Badhiya Hai: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा का गाना सब बढ़िया है रिलीज हो गया है. इस गाने में मौजी अपनी ममता के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं. सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन हो रहा है.

Advertisement
sui dhaaaga song
  • September 21, 2018 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sui Dhaaga Song Sab Badhiya Hai : अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा 28 सितंबार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का जमकर प्रमोशन किया जा रहा है. फिल्म में वरुण मौजी तो अनुष्का शर्मा ममता के देसी अंदाज में नजर आएंगी. फिलहाल फिल्म का गाना सब बढिया रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण अपनी पत्नी ममता के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने में सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज दी है. 

बता दें अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं जैसा की हमने फिल्म के ट्रेलर और गानों में देखा. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान इन दिनों सुई धागा चैलेंज भी जमकर चल रहा है. इस चैलेंज में सुई में धागा डालना है और अनुष्का शर्मा और वरुण ने कई बॉलीवुड सितारों को ये चैलेंज दिया है और एक के बाद एक अक्षय कुमार करण जौहर रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक इस चुनौती को स्वीकार कर अपना वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

सुई धागा का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं. फिल्म में अनुष्का और वरुण धवन का देसी अंदाज दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा. वरुण धवन एक अच्छे पति हैं ये तो अनुष्का ने अपने एक इंटरव्यू में बोल दिया है अब देखना होगा दर्शकों को इन पति पत्नी की जोड़ी कितनी पसंद आती है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. 

#SuiDhaagaChallenge: शाहरुख खान ने इस तरह से पूरा किया अनुष्का शर्मा का सुई धागा चैलेंज, देखिए मजेदार वीडियो

सुई धागा रिलीज से पहले GQ मैगजीन के कवर पेज पर वरुण धवन ने छुपाया मुंह

Tags

Advertisement