बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ काफी लंबे समय से रिलेश्नशिप में हैं. हाल में इऩ दोनों के फैन्स ने इंस्टाग्राम पर अनुषा से उनकी शादी के बारे में प्रश्न पूछा. इसके जवाब में अनुषा ने कहा कि वक्त आने पर वह शादी कर लेंगी. इसके साथ ही अपने फैन्स को उन्होंन ढेर सारा प्यार भी दिया है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी देखा जा रहा है. बताते चले की ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन एक दूसरे के साथ ही फोटो शेयर करते रहते हैं.
करण कुंद्रा को सीरियल कितनी मोहब्बतें हैं से पहचान मिली. इस सीरियल में इन्होंने अर्जुन पूंज का किरदार निभाया. इसके अलावा करण क्राइम शो गुमराह शो में नजर आए थे. इस शो के 3 सीरीज में वह काम कर चकुे हैं. इसके अलावा एमटीवी शो में वह गेंग लीडर रह चुके हैं. इसके अलावा कॉमिक फिल्म मुबारकें में भी काम कर चुके हैं. टीवी शो लव स्कूल में शिबानी और करण एक साथ काम कर चुके हैं.
अनुषा दांडेकर इंडो ऑस्ट्रेलियन एम टीवी वीजे, एक्ट्रेस और सिंगर हैं, लेकिन अनुषा ज्यादातर शो को होस्ट करने के लिए जानी जाती हैं. अनुषा का जन्म 9 जनवरी को हुआ. अनुषा मराठी फैमली से संबंध रखती हैं. इसके अलावा उन्होंने सिडनी ऑस्ट्रेलिया में मॉडलिग शुरु की. साल 2002 में 19 साल की उम्र में अनुषा ने मुंबई की तरफ रुख किया.
इसके अलावा एमटीवी शो हॉउस ऑफ स्टाइल में एंकर के तौर पर काम कर चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने एमटीवी डांस शो, एमटीवी न्यूज एंड एम टीवी लव स्कूल शो को होस्ट किया.
साल 2008 में अनुषा ने बेस्ट वीजे का पुरस्कार हासिल किया था. इसके अलावा दांडेकर इंडिय टॉप मॉडल शो में बतौर जज के रुप में भी काम कर चुकी हैं. सोशल साइट पर
इनको काफी पसंद भी किया जाता है.
GATE Score Card 2019: गेट 2019 एग्जाम स्कोर कार्ड रिलीज, चेक @gate.iitm.ac.in
Nirav Modi Arrested in London: 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…