Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुराग कश्यप की चली ‘मनमर्जियां’, तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन से करवाएंगे रोमांस !

अनुराग कश्यप की चली ‘मनमर्जियां’, तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन से करवाएंगे रोमांस !

अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जिया आजकल फिर सुर्खियों में है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म के लिये तापसी पन्नू का नाम डिसाइड कर लिया है. मनमर्जियां के लिये तापसी पन्नू और विकी कौशाल का नाम तय होगा गया है. ये फिल्म लव ट्राइंगिल होगा. जिसमें तापसी की अहम भूमिका होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनमर्जियां फिल्म के लिये अभिषेक बच्चन को सेलेक्ट किया गया है. इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग फरवरी 2018 से शुरू हो जायेगी. बताया जा रहा है कि फिल्म को अभिषेक बच्चन ने आखिरी क्षणों में साइन किया है.

Advertisement
Anurag Kashyap's Manmarziyan
  • December 28, 2017 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अनुराग की ये फिल्म कई महीनों से लटकी हुई है. दरअसल पहले ये फिल्म भूमि पडनेकर और आयुष्मान खुराना को लेकर बनाई जा रही थी. लेकिन शूटिंग को बीच में किन्हीं कारणों की वजह से रोकना पड़ा. जिसके बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर इस फिल्म की शूटिंग के लिये कास्ट करना शुरू कर दिया है. जिसमें तापसी पन्नू और विकी कौशाल का नाम पर मुहर लग चुकी है. और अभिषेक बच्चन के कयास लगाये जा रहे हैं कि वो इस फिल्म में लीड रोल में होंगे.

अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां प्रोजक्ट बीच में लटका हुआ है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म के लिये तापसी पन्नू का नाम डिसाइड कर लिया है. मनमर्जियां के लिये तापसी पन्नू और विकी कौशाल का नाम तय होगा गया है. ये फिल्म लव ट्राइंगिल होगा. जिसमें तापसी की अहम भूमिका होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनमर्जियां फिल्म के लिये अभिषेक बच्चन को सेलेक्ट किया गया है. इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग फरवरी 2018 से शुरू हो जायेगी. बताया जा रहा है कि फिल्म को अभिषेक बच्चन ने आखिरी क्षणों में साइन किया है. मीडिया के मुताबिक मनमर्जियां की शूटिंग दिल्ली और कश्मीर में होगी. अगले साल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है जिसका साफ मतलब है कि इस फिल्म की कास्ट हो चुकी होगी. बता दें अनुराग कश्यप खुद हाल में ही शॉर्ट फिल्म छुरी में नजर आए थे. छुरी में अनुराग कश्यप, टिस्का चोपड़ा और सुरवीन चावला थे. इस शॉर्ट फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

विराट कोहली अनुष्का शर्मा की मुंबई रिसेप्शन में कई बॉलीवुड और इंडस्ट्री के दिग्गजों के बीच श्रीलंका से आया ये गेस्ट छाया रहा

छुरी फिल्म रिव्यू: अनुराग कश्यप और सुरवीन चावला के बीच टिस्का चोपड़ा निकली पैनी छुरी

Tags

Advertisement