बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल, देश में बढ़ती मॉब लिंचिग की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए देश की 49 जानी मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक लेटर लिखा था. इस हस्तियों में अनुराग कश्यप का भी नाम शामिल है. अनुराग कश्यप ने इस लेटर को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया था. इसी लेटर को दोबारा शेयर करते हुए एक यूजर ने अनुराग कश्यप को जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि मुंबई पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, अनुराग कश्यप ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ पीएम मोदी को लिखे गए लेटर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया था. अनुराग कश्यप के इसी लेटर को दोबारा पोस्ट करते हुए एक यूजर ने उन्हें टैग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. इस यूजर ने लिखा है कि उसने हाल ही में अपने रायफल की सफाई की है और अब बस अनुराग कश्यप से आमने सामने मिलने का इंतजार कर रहा है.
यूजर के इस ट्वीट को फॉरवर्ड करते हुए अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं मुंबई पुलिस ने भी तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए इस ट्वीट को किए गए सिस्टम की जानकारी निकलवाने के लिए आईटी सेल का भेज दिया है. इस बात की जानकारी खुद मुबंई पुलिस ने ट्वीट कर अनुराग कश्यप को दी है. साथ ही मुंबई पुलिस ने अनुराग अपने एरिए के थामें में इसकी शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी है. वहीं मुंबई पुलिस के इस क्वीक एक्शन पर अनुराग बेहद खुश हैं और उन्होंने फिर से ट्वीट कर मुंबई पुलिस को धन्यवाद कहा है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…