Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anurag Kashyap Receive Death Threat: पीएम मोदी को मॉब लिंचिंग पर लिखे लेटर के बाद अनुराग कश्यप मिली जान से मारने की धमकी

Anurag Kashyap Receive Death Threat: पीएम मोदी को मॉब लिंचिंग पर लिखे लेटर के बाद अनुराग कश्यप मिली जान से मारने की धमकी

Anurag Kashyap Receive Death Threat: बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. मॉब लिंचिंग पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी को लिखे ओपन लेटर के बाद अनुराग कश्यर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की यह धमकी मिली है.

Advertisement
: After written open latter on mob lynching to pm modi Anurag Kashyap Receives Death Threat On Social Media
  • July 26, 2019 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल, देश में बढ़ती मॉब लिंचिग की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए देश की 49 जानी मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक लेटर लिखा था. इस हस्तियों में अनुराग कश्यप का भी नाम शामिल है. अनुराग कश्यप ने इस लेटर को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया था. इसी लेटर को दोबारा शेयर करते हुए एक यूजर ने अनुराग कश्यप को जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि मुंबई पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, अनुराग कश्यप ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ पीएम मोदी को लिखे गए लेटर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया था. अनुराग कश्यप के इसी लेटर को दोबारा पोस्ट करते हुए एक यूजर ने उन्हें टैग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. इस यूजर ने लिखा है कि उसने हाल ही में अपने रायफल की सफाई की है और अब बस अनुराग कश्यप से आमने सामने मिलने का इंतजार कर रहा है. 

यूजर के इस ट्वीट को फॉरवर्ड करते हुए अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं मुंबई पुलिस ने भी तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए इस ट्वीट को किए गए सिस्टम की जानकारी निकलवाने के लिए आईटी सेल का भेज दिया है. इस बात की जानकारी खुद मुबंई पुलिस ने ट्वीट कर अनुराग कश्यप को दी है. साथ ही मुंबई पुलिस ने अनुराग अपने एरिए के थामें में इसकी शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी है. वहीं मुंबई पुलिस के इस क्वीक एक्शन पर अनुराग बेहद खुश हैं और उन्होंने फिर से ट्वीट कर मुंबई पुलिस को धन्यवाद कहा है.

Anurag Kashyap Maniratnam ketan Mehta letter on Intolerance: मोदी सरकार पार्ट-2 में फिर उठा असहिष्णुता का मुद्दा, अनुराग कश्यप, केतन मेहता और मणिरत्नम ने लिखी पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी

Kangana Prasoon Madhur Vivek Agnihotri Letter To PM Modi on Selective Outrage: असहनशीलता गैंग को कंगना रनौत, प्रसून जोशी, मधुर भंडारकर, सोनल मानसिंह समेत 61 लोगों का करारा जवाब, पीएम को लेटर लिखा, बोले- कुछ ही घटनाओं पर गुस्सा क्यों

Tags

Advertisement